जय हो
भारत में सूचना तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल भी हो जाए तो कुछ नहीं होगा अफसोस यह खबर कमाल खान बता रहे है वरना यह नेक काम तो रजत शर्मा के किसी गुर्गे को करना था बहरहाल यह शर्मनाक है क्या मसूरी में भी काला जादू सिखाया जाता है इस क्रीम को जो फील्ड में जाकर ये ऐसा बिहेव करते है..........??? प्रशासनिक अधिकारी है भडभुन्जे की ओलादे .......
रवीश की दीवार से .........
ये है हमारी हकीकत। बहराईच की ज़िलाधिकारी ने एक महिला होमगार्ड पर आरोप लगाया है कि वो उनके बिस्तर पर सरसों के दाने छिड़ककर काला जादू करती है। डीएम साहिबा ने नोटिस जारी कर दिया है जिसमें लिखा है कि आपने डीएम साहिबा के बिस्तर पर एक लाइन में पीली सरसों डाली। आप बिस्तर पर सरसों डालने की वजह बतायें वर्ना आपकी नौकरी जा सकती है। एक पंडित का भी एंगल है जो कहता है कि डीएम साहिबा ने सरसों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए पूजा पाठ करवा ली है। कमाल ख़ान की रिपोर्ट है। ऐसे ज़िलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्ख़ास्त कर दिया जाना चाहिए।
जय हो
भारत में सूचना तकनीक का ज्यादा इस्तेमाल भी हो जाए तो कुछ नहीं होगा अफसोस यह खबर कमाल खान बता रहे है वरना यह नेक काम तो रजत शर्मा के किसी गुर्गे को करना था बहरहाल यह शर्मनाक है क्या मसूरी में भी काला जादू सिखाया जाता है इस क्रीम को जो फील्ड में जाकर ये ऐसा बिहेव करते है..........??? प्रशासनिक अधिकारी है भडभुन्जे की ओलादे .......
रवीश की दीवार से .........
ये है हमारी हकीकत। बहराईच की ज़िलाधिकारी ने एक महिला होमगार्ड पर आरोप लगाया है कि वो उनके बिस्तर पर सरसों के दाने छिड़ककर काला जादू करती है। डीएम साहिबा ने नोटिस जारी कर दिया है जिसमें लिखा है कि आपने डीएम साहिबा के बिस्तर पर एक लाइन में पीली सरसों डाली। आप बिस्तर पर सरसों डालने की वजह बतायें वर्ना आपकी नौकरी जा सकती है। एक पंडित का भी एंगल है जो कहता है कि डीएम साहिबा ने सरसों के बुरे प्रभाव से बचने के लिए पूजा पाठ करवा ली है। कमाल ख़ान की रिपोर्ट है। ऐसे ज़िलाधिकारी को तत्काल प्रभाव से बर्ख़ास्त कर दिया जाना चाहिए।
- Get link
- X
- Other Apps
Comments