Skip to main content

Posts

Showing posts from February, 2012

प्रशासन पुराण 39

मार्च आ गया है सखी सारे एनजीओ और सरकारी लोग चिंता मै है कि इस वर्ष का रूपया कैसे खर्च होगा, बड़े नामी गिरामी लोग जो कुशल बहुतेरे है व्यस्त है और सारे कंसल्टेंट्स भी जुगाड में व्यस्त है किसी के पास समय नहीं है, हाल, धर्मशालाएं और सभागार भी खाली नहीं है ससुरे कहा जाए और कहा से खर्च करे लोग बाग भी व्यस्त है यहाँ वहा अब श्रोता कहा से लाये, श्रोता है कि मानते नहीं जो ज्यादा सुविधा वाला संस्थान होगा और आने -जाने का पूरा टी ए / डी ए देगा उसकी दूकान पर जायेंगे और खूब लूटकर आयेंगे........इधर बेंक वाले भी अपनी लक्ष्य पूर्ति के लिए सरकारी विभागों के चक्कर लगा रहे है कि पिछले साल का पचास साथ लाख तो जस का तस पड़ा है अब इस साल भी दो तीन करोड डाल दो प्रभु तो हमारी नौकरी बच जाए ब्रांच का लक्ष्य पुरा हो जाए और गधे घोड़े गंगा नहा ले.......मार्च की माया  बड़ी महान है और जिलो में तो अधिकारियों ने दो तीन करोड डाल रखे है इस साल भी मार्च के अंत तक वे चार पांच डाल देंगे फ़िर आप क्यों नहीं जुगाड करते आपकी सुविधा के लिए हम है ना बेंक आपका साथी............ इधर एनजीओ वाले भी त्रस्त है हे प्रभु कोई भी पचास साथ लोग दिल

लों फागुन आ गया है................................

हवा में चुभन है, धूल से आसमान सरोबार है, पानी का ठंडापन अब ठंडा नहीं लगता, एक मदहोशी पुरे समां में छाई सी है, टेसू के फूल महक रहे है, चटख लाल रंग की लालिमा चहुंओर दिख रही है, जंगल में पक्षी बौराये से उड़ते है और दोपहरी में सडके वीरान होना शुरू हो गयी है, रात भी लंबी हो चली है और शफक एकदम सूर्ख बस आम के पेड़ भी बोरो से लदे हुए है और झुक झुक कर हवा के हिलोरों से झुलने लगे है सखीयाँ बेचैन है अपने पीया से मिलने को.................मन झूमने को बेताब है और लगता है कि लों फागुन आ गया है............................ ....

रामप्रकाश कटारे एक जीवंत अध्यापक और गौंड बच्चे

यदि आपको किसी दूरस्थ गाँव में कोई आदिवासी गौंड और कोरकू बच्चा ड़ा बाबा साहेब भीम राव अम्बेडकर , या विवेकानंद की तस्वीर देखकर पूरा नाम और जीवनी बता दे, या सत्रह का पहाडा बोल दे या हिन्दी अंगरेजी कविता का सस्वर पाठ सुना दे या मध्य प्रदेश गान सुना दे जो वरिश्ठ प्रशासनिक अधिकारी श्री मनोज श्रीवास्तव ने लिखा है तो अचरज होगा ना, खासकरके तब, जब ये बच्चे सरकारी स्कूल के हो और एक टपरिया में पढ़ रहे हो तो यह मुझे तो कम से कम विश्व का आठवां आश्चर्य लगता है. इन बच्चो ने कॉम्प्लान या बोर्नविटा का विज्ञापन भी देखा नहीं होगा कि याददाश्त बढाने के लिए यह पीना चाहिए.  यह कहानी है सीहोर जिले के नसरुल्लागंज ब्लाक के ग्राम लाचोर टप्पा की है. इस ग्राम में शिक्षा ग्यारंटी के तहत एक शाला खुली जिसे सेटेलाईट शाला का दर्जा मिला, थोड़े समय बाद यहाँ भवन के लिए दो लाख रूपये स्वीकृत हुए परन्तु पंचायत के सचिव लाह खां ने वो राशि हड़प ली ना मात्र यहाँ की बल्कि इसी गाँव के माध्यमिक शाला के लिए आये  हुए  लगभग तीन लाख  रूपये भी हड़प लिए, जब एस डी एम् साहब के पास जांच के लिए मामला गया तो उन्होने उस सचिव को निलंबित कर दिया इधर

अभी कमबख्त दिल धड़कता है- शहरयार

अभी नहीं, अभी जंजीरे ख्वाब बरहम है  अभी नहीं, अभी दरवाज़ है उम्मीदों का  अभी नहीं, अभी सीने का दाग जलता है  अभी नहीं, अभी पलकों में खूं मचलता है अभी नहीं, अभी कमबख्त दिल धड़कता है . -- शहरयार (1936-2012)