हम बेहद भाग्यशाली हैं
कि हम ठीक-ठीक नहीं जानते
हम किस तरह के संसार में रह रहे हैं
आपको यह जानने के लिए
बहुत, बहुत लंबे समय तक जीना होगा
निसंदेह इस संसार के
जीवन से भी ज्यादा लंबे समय तक
चाहें तुलना करने के लिए ही सही
हमें दूसरे संसारों को जानना होगा
हमें देह से ऊपर उठना होगा
जो बस
बाधा पैदा करना
और तकलीफें खड़ी करना जानती है
- वीस्वावा शिम्बोर्स्का
- Get link
- X
- Other Apps
Comments