Skip to main content

Posts

Showing posts from May, 2024

Khari Khari and Kuchh Rang Pyar ke - Posts from 2 May to 13 May 2024

केजरीवाल को कल छोड़ा ही इसलिये गया कि जब सारे मुद्दे फेल हो गए है और मन्दिर, मस्ज़िद, 370, तीन तलाक, हिन्दू - मुस्लिम या अयोध्या अब नही चल रहा तो वो बाहर आये और कांग्रेस का सत्यानाश करें जैसे गुजरात में किया था, वोटिंग प्रतिशत कम है और 400 पार की संभावनाएं धूमिल होती जा रही तो इस नए जोकर को मैदान में उतारा है, सुप्रीम कोर्ट ने प्रेस आदि से मिलने पर रोक लगाई है पर यह तो रोड़ शो तक कर रहा आज हनुमान भक्त केजरी ने "मोदी नही - अमित शाह प्रधान बनेगा" कहकर मोदी और भाजपा के प्रति निष्ठा दिखा दी, हनुमान हो तो ऐसा, मोदी की पब्लिक इमेज खराब हो रही थी और लोकतंत्र की परंपराओं की हत्या करते हुए केजरी ने भाजपा के एजेंडे को चुनाव पूर्व ताक पर रखकर प्रधान घोषित कर जनता की सहानुभूति बटोरने में टेका लगा दिया, यह जनमानस पर जबरन थोपने जैसा है दूसरा यह भी लगता है कि केजरीवाल को सुरक्षित रखने के लिये ही जेल में रखा गया है, ज़मानत पर सिसौदिया और सत्येन जैन को क्यों नही छोड़ा जबकि ये दोनों तो लम्बे समय से जेल में बन्द है, केजरीवाल को इस समय इन्हीं अपने लोगों से शायद खतरा था क्योंकि सारी पोल पट्टी खुलने का

Posts from 27 to 5 May 2024

लिखना है तो साहित्यकार से दूर रहो सोशल मीडिया के घसियारों से दूर रहो, बूढ़े और चुके चौहानों से दूर रहो, सम्पादकों से दूर रहो, प्रकाशकों को लिस्ट से हकाल दो, पीएचडी स्कालर्स को ब्लॉक कर दो, बेरोजगारी के दंश झेलकर ब्राह्मणों को जबरन कोस रहे दलितों के नाम पर ऐयाशी करने वाले धूर्त और हारमखोर कवियों - कहानीकारों को जूते मारकर निकाल दो लिस्ट से, पत्रकारों को घास मत डालों, अपने कस्बे - मुहल्लों और शहर के रचनाकारों को भगाओ  साहित्य के किसी भी अच्छे या घटिया आयोजन में मत जाओ - जहाँ ये कार्यक्रम कम सेटिंग भिड़ाने और कुत्तों - कुतियाओं को दूध रोटी देने के धत करम ज़्यादा करते है, महिला रचनाकारों को तो बिल्कुल भी भाव मत दो - वरना वे बर्बाद कर देंगी आपको तारीफ कर- करके, हो सकता है पति छोड़कर आपसे ब्याह करके आपको तबाही तक भी ले आये - ये सब देखा-भाला अनुभव और निचोड़ है 40 वर्ष की हिंदी साहित्य यात्रा का  इस सबको छोड़ोगे तभी सार्थक, कालजयी और सुंदर रच पाओगे  #दृष्ट_कवि #कागज़2 अमेजॉन प्राइम पर है, मुद्दा पुराना है पर स्व सतीश कौशिक और अनुपम खैर के साथ नीना गुप्ता की छोटी सी भूमिका ने इस फ़िल्म को अप्रतिम बना द

Posts from 25 April to 7 May 2024 - Khari Khari, Drisht Kavi and Tatasth

अपनी दोस्ती, रिश्तों और नेटवर्क से दूसरों को कभी भी परिचित मत कराइये, लोग आपको सीढ़ी बनाकर ऊपर चढ़ जाते हैं और आपको धक्का दे देते हैं, अपने लोगों से जब भी मिलें अकेले ही मिलें - यदि आप किसी के साथ मिलते है तो आपने अपने पैरों पर कुल्हाड़ी मार ली है तीन - चार उदाहरणों से अभी यह समझ बनी है, अब कोई आपको पूछे कि क्या इसे - उसे जानते है या इसका कोई नम्बर या मेल आई डी मालूम है तो एकदम साफ़ मुकर जाईये, नीचता की हद तक लोग व्यवहार करते है - यह सीख लिखकर रख लीजिए यकीन ना हो तो आज़मा कर देख लें [ तटस्थ ] *** || वोट ना देना ही विकल्प लगता है अब || ●●◆●● गिरते हुए वोटिंग प्रतिशत के लिए सिर्फ़ और सिर्फ़ भाजपा जिम्मेदार है देश में दस सालों में ऐसा गंदा माहौल बना दिया है कि भले लोग वोट देना ही नही चाहते क्योंकि ना लोकतंत्र बचा है ना प्रक्रियाएँ - ईवीएम पर शक है, दूसरों को मौका दिया नही है, तानाशाही का बोलबाला है और ऊपर से हर तरह की धमकी और धौंस से विपक्ष और यहां तक कि अपने मतदाता को भी डरा दिया गया है पढ़े - लिखें - जिनकी सँविधान में आस्था है, वे इस चुनाव को महज़ खानापूर्ति मान रहें हैं, उन्हें मालूम है कि ये आ