Skip to main content

देवास और मालवे के कुमार गन्धर्व और भानुकुल..........की स्मृतियाँ











पंडित मल्लिकार्जुन मंसूर के सुयोग्य पुत्र पंडित राजशेखर मंसूर ने तीन चार अच्छी बातें कही आज...........कि कुमार गन्धर्व और मल्लिकार्जुन मंसूर जैसे दो ही लोग है जो संगीत में अदभुत थे जिहोने संगीत को गाया ही नहीं वरन संतो जैसा सोचा विचारा और नए रागों की सतत रचना की और घरानों का निर्माण किया, दूसरा दोनों में इतनी निकटता थी कि कोई यकी नहीं कर सकता वरना दो संगीतज्ञो में आम तौर पर द्वेष बैर भाव होता है और गहरी प्रतिस्पर्धा, राजशेखर जी ने कहा कि इन दोनों में जितना प्रेम था उतना आज के युवा या प्रोढ संगीतकारों में देखने को नहीं मिलता, तीसरी महत्वपूर्ण बात थी कि राजशेखर जी हमेशा अप्रचलित राग ही गाते है आज की नितांत प्राईवेट महफ़िल में राग मालवी, नन्द और लुप्त प्रायः राग मेघावाली गाया, उन्होंने बहुत संजीदगी से कहा कि यदि इन खत्म होते रागों को नहीं गाया ओर ये राग कानो पर नहीं पड़े ये राग तो सिर्फ किताबों में बंद होकर रह जायेंगे......
कुमार् जी के बिना मालवा और देवास के लोग गत बीस बरसो से रह रहे है यह सोचना भी कितना मुश्किल है पर आदरणीय वसुंधरा ताई, उनकी बिटिया कलापिनी और भुवन ने देवास और मालवे के लोगो को संगीत से जोड़े रखा है...........हर बरस घर "भानुकुल" में पर उनकी स्मृति में जो अनूठे आयोजन होते है और लोग मिल बैठकर सुनते है वह शायद देश के किसी हिस्से में शायद ही प्रचलित हो.....कलागुरू विष्णु चिंचालकर कहते थे कि हम मालवे के लोग कुमार के बंधुआ है और जब भी कुमार के नाम पर कुछ होगा हम सब चले आयेंगे और वो सही भी कहते थे कुमार जी की शख्सियत और गाना ही कुछ ऐसा था और आज पंडित राजशेखर ने जो अदभुत संस्मरण सुनाये उससे लगता है कि यह बात बिलकुल सही है.......इस बहाने से लोग इस छोटे किन्तु बड़े होते और मार्केट बनाते जा रहे शहर में मिल भी लेते है यह भी कम अचम्भा नहीं है.........इसी मोके पर प्रोफ़ेसर रामचंद्रन की बेटी ने राग मारवाह और बसंत बहार गाकर बसंत पंचमी के आने की याद दिलाई और सबसे बढ़िया बात थी कि उज्जैन के युवा तबला वादक मयंक बेडेकर ने आज पूरी महफ़िल लूट ली, मयंक ने अपने जौहर का प्रदर्शन किया और बहुत विनम्रता से अपनी उंगलियों की थाप से सबका दिल जीत लिया...............बहुत बरस पहले देवास के ही मंच पर विवेक देशपांडे का सोलो तबला सुना था, आज मयंक का तबला सुनकर मन प्रसन्न हो गया यह मयंक बहुत ही होनहार है और आने वाले समय में इसकी थाप दुनिया में सुनाई देगी..............

Comments

Atul Moghe said…
Very well composed and presented. After reading ur post could visualise, how concert would have been, Only thing that was missing, music could not reach our ears (it our hard luck). But its good that you heard it and many more in DWX.

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...