राजधानी से आया बड़ा अधिकारी था जब सारे काम निपट गए थ्री जिले की थ्री स्टार होटल में तो स्थानीय कार्यालय वाले को बुला लिया और दफ्तर पहुंचा, पूछने लगा कितने का स्टाफ है? जी बारह लोग है दस यहाँ है और दो ब्लोक में है, ब्लोक में कौन है, जी एक मेडम है और एक पुरुष है, अच्छा मेडम कौन है और वो ब्लोक में क्यों है उसे जिले में लाओ भाई , जी असल में उनकी अभी शादी नहीं हुई है...... अरे वाह फ़िर तो बताओ वहा का निरीक्षण करवाओ कभी, बल्कि अगले हफ्ते ही प्लान कर लों. जी साहब. अरे यहाँ टाँगे चलते है? जी.......तो आप क्या कर रहे है टाँगे वालो के लिए कोई हितग्राही मूलक योजना है? जी अभी तो नहीं है बनाते है......अरे हाँ ये रेलवे के ट्रेक तकलीफ देते है आज मेरी गाड़ी दो बार रुक गयी क्रोसिंग पर भाई सांसदों और विधायको को कहो कि वे जनभागीदारी से अंडरब्रिज बनवाएं. जी साब,छोटा अधिकारी बोल रहा था....और हाँ वो ब्लोक में कब चलना है.....क्या नाम है उस मेडम का......शादी क्यों नहीं की अभी तक..... जी पता नहीं .....सर वो विभाग को कुछ सामग्री चाहिए थी......हाँ हाँ टाँगे वालो के लिए कुछ योजना बनाओ फ़िर दे देंगे भाई...और वो ब्लोक का प्लान करो....जी.....हाँ ये सेवफल बड़ी खराब सी बदबू देते है जैसे कोई सदियों का बीमार हो.... जी साहब.....तो बिस्कुट कहा है? जी वो है ना अरे जुगतराम लाओ भाई बिस्कुट लाओ......और ये टाँगे वालो का क्या करना है इन्हें विधायक निधि से या स्वेच्छानुदान से कुछ नहीं करवा सकते क्या....... छोटा साहब परेशान था जी साहब.....देखता हूँ......(प्रशासन पुराण 38)
आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...
Comments