नए साल में एक ही संकल्प किसी से भावुकता के रिश्ते मत रखो .............साले इंसान जूते खाने लायक ही है बस.............इन्हें एक ही तरीके से साध सकते है प्यार मुहब्बत कुछ नहीं होता बस USE & THROW का सिद्धांत इस्तेमाल करो........................... आप जिससे प्यार करते है यदि वो आपको विश्वास नहीं दे सकता तो उसे तुरंत छोड़ दीजिए वरना पछताने के अलावा जीवन में कुछ नहीं मिलेगा.............मेरे पास एक जीवंत उदाहरण है स्पेस माँगने के चक्कर में लोग बाग आपको यूज करते है.............. जो इंसान लगातार झूठ पे झूठ अपने लोगो से बोलता रहा हो कई दिनों तक महीनों तक उसे छोड़ देना ही बेहतर है वरना एक दिन वो आपको भी बेच कर खा जाएगा................और वो भी भावनाओं को इस्तेमाल करके.......तो यह हद बेहद तके, दोनों से परे हो जाता है मामला.............. उस इंसान को छोड़ दो जो आपको बरगला के रखता है और सिर्फ झांसे में रखता हो ................और हाँ उसे भी छोड़ दो जो आपको तो मिस काल देता हो या बेलेंस ना होने के बहाने करता हो पर अपने वालो से देर रात तक बातें करता हो..........जैसे अपने रिश्तेदारों से या माशूक ...
The World I See Everyday & What I Think About It...