देवास में रज्जब अली खां स्मृति समारोह में अभिषेक लाहिरी, पार्थ सारथी मुखर्जी की जुगलबंदी से मै और सारे श्रोतावृन्द बहुत प्रभावित हुआ. बहुत ही सार्थक कार्यक्रम और अदभुत वादन दोनों का.
देवास में रज्जब अली खां स्मृति समारोह में देवास के उभरते हारमोनियम वादक Upkar Godboley ने जो आज प्रस्तुति दी है उससे मै और सारे श्रोतावृन्द बहुत प्रभावित हुआ. उपकार में बहुत संभावनाएं है और यह हमेशा ऐसे ही प्रगति के पथ पर निरंतर बढता रहे यही मंगल कामना और आशीष है
देवास में रज्जब अली खां स्मृति समारोह में अभिषेक लाहिरी, पार्थ सारथी मुखर्जी के साथ मल्हार स्मृति मंदिर में दिनांक ०९.०१.२०१३ को.
Comments