वरिष्ठ कवि नरेन्द्र जैन व राजेश जोशी 19/01/2013 को देवास में
रचनात्मक साहित्यिक आयोजनों की श्रृंखला में शनिवार को ओटला की ओर से एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. इसमें दो काव्य संग्रहों का विमोचन होगा. दूसरे सत्र में कविता पाठ भी होगा. इस आयोजन में हिस्सा लेने के लिए सामयिक हिंदी कविता के दो महत्वपूर्ण कवि भी यहाँ मौजूद रहेंगे.
वरिष्ठ कवि तथा गीतकार ओम प्रभाकर के कविता संग्रह फैले खुले दो हाथ एवं अमिताभ मिश्र के कविता संग्रह कुछ कम कविता का विमोचन स्थानीय मल्हार स्मृति मंदिर में शनिवार शाम 6 बजे किया जाएगा. इस अवसर पर हिंदी कविता के जनवादी कवि राजेश जोशी तथा वरिष्ठ कवि नरेन्द्र जैन किताबों का विमोचन करेंगे. यहाँ इंदौर तथा उज्जैन के सक्रिय रचनाकार भी पंहुचेंगे.
" फैले खुले दो हाथ" की ओटला प्रकाशन, देवास की पहली दस्तक है. आगे भी प्रकाशन का काम निरंतर होता रहेगा.
आप सभी इस कार्यक्रम मे आमंत्रित है.
Comments