हे गांधीवादी अन्ना
हमें माफ करना,
हम नहीं दे सकते धरना,
तुम देश की खातिर
लड़ रहे हो,
दे रहे हो धरना,
हमें माफ करना,
हे भ्रष्टाचार विरोधी
हमें माफ करना,
हम तो हैं पत्रकार का
काम है खबरें बनाना,
और उन्हें एडिट करना,
हे बाबा अन्ना,
हमें माफ करना,
हम नहीं दे सकते धरना,
नहीं जा जा सकते इंडिया गेट
रोशनपुरा जाकर हमें क्या करना,
हम नहीं दे सकते धरना,
हे अन्ना,
हमें माफ करना,
तुम्हारे आंदोलन का करेंगे कवरेज
बढ़िया खबरें पैकेज कर
करेंगे काम अपना,
पर हम नहीं दे सकते धरना
हे अन्ना हमें माफ करना।
हमें माफ करना,
हम नहीं दे सकते धरना,
तुम देश की खातिर
लड़ रहे हो,
दे रहे हो धरना,
हमें माफ करना,
हे भ्रष्टाचार विरोधी
हमें माफ करना,
हम तो हैं पत्रकार का
काम है खबरें बनाना,
और उन्हें एडिट करना,
हे बाबा अन्ना,
हमें माफ करना,
हम नहीं दे सकते धरना,
नहीं जा जा सकते इंडिया गेट
रोशनपुरा जाकर हमें क्या करना,
हम नहीं दे सकते धरना,
हे अन्ना,
हमें माफ करना,
तुम्हारे आंदोलन का करेंगे कवरेज
बढ़िया खबरें पैकेज कर
करेंगे काम अपना,
पर हम नहीं दे सकते धरना
हे अन्ना हमें माफ करना।
- दीपक राय
Comments