(More than 150 shares and 800 Likes )
AAP के कारण देश विदेश में कितना नुकसान हुआ लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है यह आंकना मुश्किल है. अभी एक पारिवारिक मित्र जो अमेरिका में नासा में वैज्ञानिक है, मेरे बहुत करीब है और बिलकुल मेरे अपने है, दोनों मियाँ बीबी वहाँ है, ने बताया कि वो सन्न है और जिस तरह का सहयोग उन्होंने और उनके दोस्तों ने किया था अब वे समझ नहीं पा रहे है कि क्या किया जाए. शारीरिक मेहनत के साथ उन लोगों ने आर्थिक मदद भी दी है, जिस कुंदन को आज गालियाँ दी जा रही है उस बन्दे ने ढाई करोड़ रुपया और अपनी जवानी के तीन बेहतरीन साल दिए है , रवि, जो लन्दन में बड़े कंप्यूटर इंजिनियर है, ने अरविंद का पूरा आई टी सेल सम्हाला या एक और अन्य मित्र ने दो सौ फिल्मे बनाई, इस बात की कल्पना अरविन्द कर सकते है ? देश के ये युवा जो पढ़े लिखे काबिल है और अपने देश के लिए विदेश में बैठकर कुछ करना चाह रहे थे, उन्होंने सर्वस्व झोंक दिया तो अब सवाल पूछने का उनका हक़ बनता है और अरविन्द को या आलोक से लेकर तमाम लोगों को बताना पड़ेगा. इमोशनल अत्याचार नहीं चलेगा. आप लोगों का रुपया खाकर बैठे हो अरविन्द केजरीवाल, इतनी आसानी से हडप नहीं सकते तुम यह सब श्रम, भावनाएं और धन.........
(More than 60 shares and 900 likes )
FCRA के तहत सरकार ने आज ग्रीनपीस के फंड रोक दिया और अब पंजीयन ख़त्म करने की बात भी हो रही है. यह फैसला असंवैधानिक और भयानक तानाशाही भरा है, इसका विरोध किया जाना चाहिए.
Comments