Skip to main content

Posts of 28 April 15 घोंघल जो एक गाँव है



घोंघल जो एक गाँव है 





घोंघल एक छोटा सा गाँव है खंडवा जिले में और गत अठारह दिनों से लोग पानी में गल रहे है कि अपनी माटी अपनी जमीन नहीं छोड़ेंगे. ये वो लोग है जिन्होंने सरकार बनाई है देश में, प्रदेश में और इस देश के संविधान के हिसाब से सम्मानित नागरिक है और इन्हें भी वही अधिकार प्राप्त है जो राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री या किसी जिला कलेक्टर को एक नागरिक के नाते होते है पर पांवों का यह रंग हमारी व्यवस्था  पर उगता हुआ नासूर नहीं है? यह दर्शाता नहीं कि कितने भोंथरे हो चुके है हम..........

बेशर्मों की बस्ती में शिवराज सिंह कहते है यह सब नाटक है और सरकार बाँध की ऊँचाई और बढायेगी बजाय कम करने के..........यह पाँव आपका, मेरा या हममे से किसी का भी हो सकता है याद रखिये शिवराज जी , यही वो पाँव है जो अभी पानी में गल रहा है मुख्यमंत्री जी समय आया तो यह चलकर आपकी गद्दी पर पहुंचेगा और फिर इन्हें पांवों तले सत्ताएं उजड़ते हुए हम सबने इतिहास में देखी है. 

थोड़ी शर्म बाकी है और कहने को ही सही कि आप जनता के नुमाईंदे हो - एक बार विचार कर लो वरना दिल्ली का हश्र देखा है ना, यही जनता कैसे पांवों तले महत्वकांक्षाओं को कुचलकर ठिकाने भी लगा देती है.........  

और  मीडिया के मित्रों एक बार जाओ कभी तो जनता के हितों की बात करो, कब तक  ओसवालों, जायसवालों और अग्रवालों के चक्कर में पड़कर चिकनी चुपड़ी किटी पार्टियों और साधू संतों से पेज तीन भरते रहोगे या ब्यूरोक्रेट्स और पुलिस वालों को ब्लेकमेल करके दारु पीते रहोगे? जाओ यार, घूमकर ही आ जाओ - नर्मदा माई के दर्शन ही कर आओ, अपनी बीबी और बच्चों को ले जाओ - दिखा लाओ गाँव के लोग कि देखो कैसे गंदे लोग है कि इतनी सी दो कौड़ी की जमीन के लिए पानी में डूब रहे है - पगले कही के, यकीन मानो आपके बच्चे बढ़िया निबंध लिखकर पुरस्कार कमा लेंगे या तस्वीर खिचकर  इनाम जीत लेंगे...जाओ यार एक बार जाओ प्लीज़ ? 


II 


आज कुछ मित्र आये थे, घर की गर्मी से बोर होकर हम शहर के कुछ शांत कहे जाने वाली जगहों पर गए ताकि कुछ हवा मिलें और बातचीत कर सकें. अव्वल तो पार्क है नहीं शहर में जो है वो बेहद घटिया और भीड़ वाले है लिहाजा दूर दराज के मंदिरों में गए कि चलो शान्ति होगी और स्वस्थ माहौल होगा, एक के बाद एक मंदिर में घूमते रहे पर कान फोडू आरती भजन और ढोल धमाकों ने बैठने ना दिया, हर जगह पागलों की तरह माईक पर बेसुरे स्वरों में आरती गाते तीन चार लोग - जो निरंतर आधे - आधे घंटों से लेकर एक घंटे तक आरती गा रहे है, फिर भजन और फिर नीचे बैठकर झांझ मंजीरे...वाहियात, एक जगह शांत से बैठे ही थे कि अजान शुरू हो गयी, बेहद कर्कश आवाज में अल्लाह को याद किया जा रहा था शुक्र यह था कि भोंपू थोड़ा उंचा था वरना मेरे जैसा कमजोर आदमी सुनकर मर ही जाए...फिर सड़क पर बारात "आमी काका बाबा नी पोरिया से लेकर काल कौव्वा काट खायेगा" जैसे वाहियात गानों पर नाचते युवा और महिलायें, वाह रे सड़क और वाह रे नाच बनाम संस्कृति. एक मंदिर तो जिला कलेक्टर के घर के पास है - बिलकुल पास, आसपास के लोगों ने बताया कि सुबह चार बजे से ये भौंडा प्रदर्शन चालू हो जाता है फिर अजान और और फिर भजन, हवन और शाम को फिर किसी के घर में पूजा पाठ और मन्दिर में अभिषेक आदि.

कहाँ है हाई कोर्ट के आदेश और क्या यह प्रशासन को नहीं मालूम कि इसे पालन करवाना है सडकों पर भौंडे बैंड बाजों और डी जे को लेकर चलने वालों पर पुलिस क्यों नहीं गिरफ्तार करती सब साजो सामान, ऊपर से प्रशासन परीक्षाओं के समय प्रतिबन्ध लगाता है बावजूद इसके कोई ध्यान नहीं देता. एक शहर में एक शांत जगह नहीं है जहां कोई बैठकर समय गुजार सकें. मैंने कई बार इसी वाल पर यह समस्या खासकरके ध्वनी प्रदूषण, की लिखी है पर कोई ध्यान नहीं देता. एस पी हो या जिला कलेक्टर इन्हें ना हाई कोर्ट की परवाह है, ना किसी और की - ये सिर्फ भक्तो और जनता के नुमाईन्दों को खुश करने में लगे रहते है. तीन साल बाद मलाई खाकर निकल जाना है और जनता जाए भाड़ में .........

इससे तो बेहतर है कि फेसबुक पर समय बीताया जाए, यहाँ आप लोगों से दुनिया जहां की गपशप की जाए और हाथों में एक बीयर हो या जाम शान्ति तो ऐसे ही मिलेगी  मितरों............मंदिर मस्जिद में शान्ति खोजना बेकार है.....

इस तरह के डिजास्टर पर कौन सा मेनेजमेंट और कौन काम करेगा ???

III
कमाल का देश है केंद्र में शिक्षा मंत्री के पास फर्जी डिग्री और दिल्ली राज्य में फर्जी कानूनी मंत्री यानी फर्जी डिग्री वाला क़ानून मंत्री..........

चेक कर लो कही स्वास्थ्य और बाकी मंत्री भी फर्जी तो नहीं वैसे भी देश की दिल्ली फर्जी लोगों से भरी पडी है.इसलिए तो कहते है दिल्ली दिल वालों को मिलती है, और हम सब मुहब्बत के मारे जानते है कि दिल कितना बड़ा फर्जी है ना सोचना ना समझना बस एक पानी के पम्प की तरह से खून के दो चार कतरें यहाँ वहाँ भेजता है..........
हे राम.........

IV 




Comments

RAJ said…
सर हालत बहुत ख़राब होते जा रहे हैं

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही