Skip to main content

जितेन्द्र श्रीवास्तव को जन्मदिन पर अशेष शुभकामनाएं







बहुत   सारी स्मृतियाँ है मेरे जेहन में सबसे पहली स्मृति है एक विद्यार्थी की जिसके साथ बरसों पत्र व्यवहार चला जब वो एम ए अंतिम वर्ष में था, फिर "सोन चिरैया" नामक ऐतिहासिक कविता की फिर इसी कवि के पी एच डी की और फिर पोस्ट डाक्टोरल की गोरखपुर और दिल्ली के जे एन यु को मैंने इस कवि के पत्रों से जाना और इस बीच कविता पकती रही भीतर कही गहरे में और ठोस हो गयी मानो पिघले लोहे को एक आकार दे दिया हो लचीला सा- जो प्रयोग और नवाचार को करते हुए कविता को एक नई धारा, दिशा और स्वरुप प्रदान करें. एक संग्रह, फिर दूसरा और फिर आखिर देवास में मिलने का मौका सितम्बर सन 2011 में आया प्रत्यक्ष रूप से और फिर तो यह सिलसिला ऐसा चल पड़ा है कि अब हफ्ते में एक बार बात ना हो जाए तो चैन नहीं पड़ता, ना ही दो तीन माह में मिल लें तो.....ये कवि है आज के ख्यात हिन्दी के कवि, प्राध्यापक, उम्मीद के यशस्वी सम्पादक , आलोचक और सबसे ज्यादा मेरे लाडले अनुज जितेन्द्र श्रीवास्तव Jitendra Srivastava​. 

आज   इनका जन्मदिन है और बहुत मुबारकबाद के साथ स्वस्थ, दीर्घायु और लम्बे रचनात्मक जीवन की अशेष शुभकामनाएं व्यक्त करता हूँ. 

जितेन्द्र   को हमने, मैंने जितना जाना है पिछले दिनों में वह सिर्फ इतना कि वे एक महत्वपूर्ण अध्येत्ता ही नहीं, शोधार्थी ही नहीं, वरन कड़ी मेहनत करके कुछ ठोस कहने वाले सहज व्यक्ति है जो समकालीन हिन्दी मुहावरे और परिदृश्य में इस समय में बिरले कवि है. अभी पिछले माह ही इंदौर में वे थे.  नरेश सक्सेना और जितेन्द्र को मालवा के तीन कवियों पर बोलना था पर नरेश जी की तैयारी जहां आधी अधूरी थी या बिलकुल नहीं थी, वही जितेन्द्र ने तीनों कवियों की कविता को बहुत गंभीरता और सामंजस्य के साथ, तर्क और उदाहरणो को उद्धत करते हुए समकालीन कविता की दिशा और दशा पर बात की और जब हमने कवियों के लिए फीड बेक की बात की, तो उन्होंने कहा कि मै व्यक्तिगत  रूप से तीनों कवियों से अलग से बात करूंगा पर यहाँ सार्वजनिक मंच से कुछ नहीं कहूंगा. यह दर्शाता है कि एक कवि, एक सम्पादक, एक आलोचक भले ही बड़ा हो जाए पर मनुष्यता, सिद्धांत, मूल्य और सदाशयता उसके लिए यदि सर्वोपरि गुण है तो वह सर्वमान्य है और सर्वगुण संपन्न भी है जो उसे भविष्य में सदैव आगे बढ़ने के लिए प्रशस्त करता रहेगा.  

जितेन्द्र   की कविता और आलोचना को लेकर सात पुस्तकें आई है और इधर वे देश भर में होने वाले कार्यक्रमों सक्रिय है और देश विदेश में उनके विद्यार्थी हिन्दी की ध्वजा लहरा रहे है. जितेन्द्र यश - कीर्ति और नाम की पताकाएं फैलाएं रखें और खूब तरक्की करें, रचें - बुनें और मनन करें - यही दुआ आज के दिन हम सब कर सकते है. मेरी ओर से बहुत प्यार, दुआएं और अशेष शुभकामनाएं. 

आज  यह पोस्ट लिखते हुए जितेन्द्र के लिए असीमित प्यार है, मधुर स्मृतियाँ है और देवास, इंदौर, भोपाल की कुछ यादें है. मै, Tarun Bhatnagar​, Bahadur Patel​   पितृतुल्य चंद्रकांत देवताले जी और परम श्रद्धेय पदमश्री वसुंधरा ताई कोमकली के साथ खिंचवाई कुछ तस्वीरें आपके लिए साझा कर रहा हूँ.

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही