Skip to main content

कहाँ जाओगी ,दुर्गा - कैलाश वानखेडे...........


(संदीप नाईक की खबर फोटो को देखते हुए और उदय प्रकाश की कविता पढ़कर ,बैतूल की महिला कुली ,दुर्गा पर अपनी प्रतिक्रिया इस शक्ल में आई है .)


जल रही है  आँख अभी जबकि पढ़ नहीं पाया पूरा अखबार
कि फेसबुक के सारे अपडेट पढ़ देख नहीं पाया
बस दिखी तस्वीर दुर्गा की
संदीप की वाल से उदय प्रकाश की  कविता तक आते आते मेरी आँखों में
धुंधलका आ गया
इनकार कर रहा है कोई भीतर से
चल गोली खा और सो जा .

सो रहा हूँ ढाई हजार से ज्यादा सालों से
उनकी अफीम बेहद कारगर है
सुला देती है भुला देती है
चुपके से बेटी को देकर नाम.
पिटती है ढिंढोरा कि बलशाली है
कि नाम होने से इतनी ताकत है
कि चमकीले चमचमाते बैग को उठाते हुए
कन्धा झुकता है कि पता ही नहीं चलता कि ,इतना भारी होगा.

बोलने वाला बोलता है चार बेग के साठ रुपे...?
चल छोड़ मै ही उठता हु 
तेरको देख के लगा चार पेसे ईमानदारी के कमा लेगी
इधर उधर गुंडों के चंगुल से बच जाएगी
वरना...तुम्हारी उमर मासूमियत
भारी पड जाएगी ...देखती नहीं टीवी
कितने रेप ....
तभी तो केते हे पन्द्रह की उमर में कन्या दान कर
मौज मस्ती करो और भड़वों से डिमांड करों
पंद्रह की कमसीन काया की .

बेग वाला बुदबुदाता  है
चल ले पचास ..ठीक है

दुर्गा उठाती है बेग कि कमर पर जोर पड़ता है
पीठ इंकार करती है
लेकिन जबान के कारण  चुपचाप चलने के लिए कहता है दिमाग  .

गुटके ,बलगम से भरी हुई थूक, गन्दी लम्बी लपलपाती 
निकलती है उसे  पटरी पर पटक देता है
 सोचता है उसने गंदगी नहीं की प्लेटफार्म पर
बस मरने के लिए छोड़ दिया पटरी पर
उसकी सही जगह पर.

इतना बोझा पचास रुपे में....बेकूफ बना दिया
तमाम लोगों की तरह
हम तो ढाई हजार से ज्यादा सालों से यूँ ही बेकूफ बनाते आये है,
तुम क्या हो दुर्गा ?

वह हँसता है कि बलगम की लम्बी बदरंग चिकनी लार
पीटर इंग्लेंड की शर्ट पर गिरती है
कि भागता है पानी के लिए प्याऊ के पास
पानी नहीं है
प्याऊ में
आदमी  नहीं जानता कि पानी नहीं है उसमें भी .
बडबडाता है अब तो इसे प्राइवेट सेक्टर को दे देना चाहिए
वे लगायेंगे आधुनिक यंत्र जो लार को निकाल दे
जैसे  थ्री इडियट में निकालता है बच्चा
वैकुम क्लीनर से
 मेरा बस चले तो
निकाल दू इस देश से ...किसे ?

बेटे को मेडिकल में दाखिले के लिए देना पड़े साढ़े तीन करोड़
स्साले ..माने ही नहीं तमाम सिफारिश के बाद भी
कहते है आपके बेटे के नं .नंबर कहलाने लायक भी नहीं है
आपको तो इसलिए दिया कि देसाईं  ने कहा था ...

बेग देखता है कही  रफू चक्कर न हो जाए
सस्ते मजदूर ,मजदूर ही रहे ताउम्र 
तापीढ़ी
तो एडमिशन के लिए देना नहीं पड़ते साड़े तीन करोड़.

उससे तो गधे की शादी करवा देता ,लेता ढेर सारा दहेज़
लेकिन इस कोटे सिस्टम ने कही का नहीं रखा

आ जाते है
अब इसे ही देखा इतने बोझे के लेने चाहिए डेढ़ सौ
और खुश हो गई पचास में
इनमें अक्कल ही नहीं
जो हममे है
है हमारे भीतर योग्यता
काबिलियत तो हमारे खून में रग रग में  है
 इतनी है कि पेशाब घर में विसर्जित करनी पड़ती है
लटका कर जनेऊ

पेशाब से उसे मॉल याद आया कि बच्चों के लिए होती है जैसे ट्राली 
वैसे ही स्टेशन पर होना चाहिए ,बड़ों के लिए
तैयार है हम पैसा देने को ताकि रोजगार  मिल सके
यह तो तभी हो सकता है जब प्राइवेट सेक्टर के पास चली जाए रेल
तब कोई नहीं कहेगा कि इन्सान को मशीन बना दिया
कि बेरहम है
बताओं कोई बोलता है राजधानी में  इंसानी रिक्शे को देखकर

यहाँ बिहारी आ जाये तो ...अपने तो मजे ही मजे
वैसे इसका बाप यहाँ होता तो उसके काँधे पर बैठकर निकलता स्टेशन से बाहर
पर ..कमाने की समझ होती तो ,,होती अकल...

क्यों नही पढ़ रही दुर्गा
क्या करते है तुम्हारे पिता
क्या मज़बूरी है कि
कुली बन गई हो वहां ,जहाँ है घने जंगल
जंगल में होते है ढेर सारे फल ,औषधि ....

सवाल नहीं करता बेग पर नजर गडाए बेटे के लिए साढ़े तीन करोड़
देने वाला ,
आप करते है ?

लेने वाला कहाँ रखता होगा
कहाँ कहाँ बांटता होगा
उसका बेटा क्या करता होगा ...

कोई नहीं करता सवाल

बोलता नहीं

मै चुप हूँ कि लिख रहा हूँ ...

इतना लिख चूका हूँ कि
अम्बेडकर ही अम्बेडकर दिखते है मुझे
बता चूका हूँ कि बुखार में हु
जल रही है आँखे
पढ़ नहीं पा रहा हूँ
कि लिख रहा हूँ
कि लिख पाया हूँ बाबा साहब के बदौलत 
कि बुद्ध कबीर फुले सावित्री पेरियार है मेरे साथ

पूछना चाहता हूँ ,दुर्गा तुम्हारे साथ कौन है ?

कि बेग वाला सवार हो गया है
जो याद करता है कोई सामान भूल तो नहीं गया हूँ
वह मुस्कुराता है भूलता नहीं हु कि काबिल हू
ज्यादा पढ़ लिख नहीं पाया तो क्या ?
बाप की संपति ही इतनी थी कि चाकरी करने की बजाय
रख लिए कई चाकर
इस नालायक को इतनी उमर तक अकल आ ही नहीं पाई
काम धंधा सीख नही पाया न पढ़ पाया बेटा
कभी कभी तो लगता  है इसका डीएन ए करवा लूँ....

''कहाँ चलना है साब ?'' तन्द्रा तोड़ता है रिक्शे वाला .
''बालाजी  मंदिर ,,"
'' कितना लोगे ....
''भगवान् के पास जा रहे हो ,जितनी श्रध्दा भक्ति हो दे देना .''
'' बेकूफ समझ रखा है ?सीधे बोल कितने लेगा ?''
'' दो सौ लगते है ..पेली बार आये हो शायद ..सबको मालूम है .''
'' सौ ..वरना तांगे में चला जाऊंगा ...घोड़े की सवारी ..''
''अपने पास रख ..तांगे से भी क्या जाता है  ..पैदल जाओंगे तो कुछ भी नहीं लगेगा .''
''तमीज से बोल ...." दुर्गा को देखता है .मन ही मन बोलता है ,देखो तो सही कितने भाव बढ़ गए ..
उसे भाव तभी याद आता जब अपनी कार में डलवाता है पेट्रोल ,कितने भाव  बढ़ गए  इनके ...
'' सौ बोलने से सोचना था ..तमीज हमें सिखाता है ...चल हट ..''
जी आता है दो लगाऊ ...उसके बदन को देखकर इरादा बदलता है और
पचास का गाँधी का नोट  बढ़ाता है  दुर्गा के सामने 
दुर्गा अपने सिर पर रखे गर्दन ,कमर तोड़नेवाले ''अमेरिकन टूरिस्ट  ''
को उतारना चाहती है कि
उसका हाथ इंकार करता है
धड़ाम ...
अमेरिकन टूरिस्ट  के गिरते ही ,बेग वाले को लगता उसे गिरा दिया है
धूल से सना गाँधी वाला नोट निकल चूका है हाथ से
बडबडाता है
औरतों  से कोई काम ढंग का होता ही नहीं है ....
उनकी जगह किचन में या बेडरूम में ही है ...

 दुर्गा...
आँख जल रही है मेरी
कि बुखार से तप रहा हूँ
और पढ़ नहीं पा रहा हूँ नईदुनिया 
जिसके पेज थ्री पर लिखा है शहर की सड़क ठीक नहीं है
धूल और गड्डों को देखकर ग्लोबल इन्वेस्टर  कैसे मीट करेंगे
कैसे  होगा आयोजन ? बचे है सत्रह दिन ..मंत्री जी ,अखबार अफसर सबकी
जायज चिंता के बीच तुम,  तुम्हारा फेस है फेसबुक पर

मुक्तिबोध की दुविधा में रह रहा हूँ कई दिन से 
कहाँ जाऊ ,उज्जैन  या दिल्ली....

मै संविधान में भरोसा करता हुआ
तय करता हूँ.
दुर्गा ...सच सच बताना
तुम्हारे पास क्या है भरोसे के लिए ...

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...