Skip to main content

शमीम मोदी, माधुरी बहन, सुधा भारद्वाज, जयश्री और विकास के मुद्दें

 


इटारसी में आज विकास के मुद्दों से जुडी चार महिला नेत्रियों को सुनने और समझने का मौका मिला- शमीम मोदी, माधुरी बहन, सुधा भारद्वाज और जयश्री. चित्तरूपा पालित आ नहीं पाई. ये चारों महिला नेत्रियां जमीनी स्तर पर आदिवासियों के साथ जल, जंगल, जमीन और दीगर विकास के मुद्दों पर काम कर रही है. देश की चुनौती और नई राजनीति पर अपने अनुभवों की बिसात पर इन चारों नेत्रियों ने जमकर प्रकाश डाला. शंकर गुहा नियोगी से सलवा जुडूम, नर्मदा बाँध, मनरेगा, जन आंदोलन, आदिवासी शिक्षा, जल, जंगल, जमीन, नवीन जिंदल, राजनैतिक विकल्प, मजदूर आंदोलन और उनका फ्रेम वर्क, रमनसिंह से लेकर अरविंद केजरीवाल और गांधी से लेकर छोटे मोटे नेता तक की बातें हुई. एक बात तों साफ़ थी कि जमीनी अनुभवों से पककर और तपकर आई ये नेत्रियाँ बहुत गंभीरता से सत्ता और व्यवस्था के खिलाफ लोगों को लामबंद करके काम कर रही है आज ये चार नाम किसी परिचय के मोहताज नहीं है चाहे बडवानी का आंदोलन हो या सेंधवा का स्कूल हो, छत्तीसगढ़ में दल्ली राजहरा की बात हो या शमीम मोदी का हरदा का आंदोलन हो वन अधिकारों को लेकर. पूरी बातचीत में कई बातों पर विस्तार बाते हुई और खूब सवाल भी उठे और सरकार नामक तंत्र और इसकी सदाशयता पर ढेरों सवाल उठाये गये. जिस अंदाज में किशन पटनायक की स्मृति में यह आन्दोलन और कार्यक्रम आयोजित किया गया था वहाँ इटारसी में लोगों की उपस्थिति बहुत ही नगण्य थी मुश्किल से स्थानीय दस पन्द्रह लोग थे बाकी हम कुछ साथी होशंगाबाद से कुछ भोपाल, पिपरिया, जबलपुर से थे. यह उपस्थिति दर्शाती है कि स्थानीय साथी प्रयासरत तों है पर रिस्पोंस क्या है, यह मेरे लिए बहुत गंभीर बात थी और वर्तमान सन्दर्भ में कितने लोग इस तरह के मुद्दों से और समाजवादी जन परिषद से जुड़े हुए है. 

  — with Pallav Thudgar and Gopal Rathi in Itarsi, Madhya Pradesh.

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...