कल का स्टेटस था..........
"आज से पेट्रोल सिर्फ २० रूपये प्रति लीटर, डीज़ल १० रूपये लीटर, इनकम टेक्स माफ, वेट खत्म, गेस की टंकी मात्र १०० रूपये, रेल किराए में ६० % की कमी, सरकार ने एक मुश्त सातवे वेतन आयोग का गठन कर नवीन वेतनमान १ जुलाई से देने की घोषणा, सभी राज्यों में तनख्वाहों में ४०% की वृद्धि, टेलीफोन फ्री, राशन की दुकानों पर अमीर गरीब सबको साल में छ माह का राशन मुफ्त क्योकि गेंहू का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुआ है, मनोरंजन कर हटा, बैंकों में ब्याज की दरों में १६० % की बढ़त, मकान - दूकान और वाहनों के लिए लोन निशुल्क, और हवाई यात्राएं बसों की दरों पर
ये आज की प्रमुख सुर्खियाँ है क्योकि दादा नामांकन भर रहे है और मौन मोहन सिंह वित्त मंत्री का " चार्ज" लेंगे और पहली बार स्वतंत्र रूप से बगैर मेडम से पूछे देश हित में निर्णय लेंगे ............क्योकि अब सरकार को २०१४ में जिताने की जिम्मेदारी उनकी है और वे इतिहास में भी अमर होना चाहते है.....
यकीन ना हो तो शाम को ख़बरों का इंतज़ार करिये.............और दिन भर दुआ............"
और लों पेट्रोल सस्ता हो गया कल ही सपना देखा था और दुआएं की थी.................
भक्तों ने आग्रह किया है लेपटोप बाबा से की उनकी सस्याये दूर करो तो लों .........सभी की दुआएं कबुल हो और भक्तों अपनी व्यक्तिगत परेशानी के लिए अपनी जन्म कुंडली और मात्र पांच हजार का चेक या ड्राफ्ट भेजे.............लेपटोप बाबा के नाम ......................जल्द ही उपाय बताकर आपकी सारी समस्याएं दूर की जायेंगी........सभी को आशीर्वाद
"आज से पेट्रोल सिर्फ २० रूपये प्रति लीटर, डीज़ल १० रूपये लीटर, इनकम टेक्स माफ, वेट खत्म, गेस की टंकी मात्र १०० रूपये, रेल किराए में ६० % की कमी, सरकार ने एक मुश्त सातवे वेतन आयोग का गठन कर नवीन वेतनमान १ जुलाई से देने की घोषणा, सभी राज्यों में तनख्वाहों में ४०% की वृद्धि, टेलीफोन फ्री, राशन की दुकानों पर अमीर गरीब सबको साल में छ माह का राशन मुफ्त क्योकि गेंहू का रिकॉर्ड तोड़ उत्पादन हुआ है, मनोरंजन कर हटा, बैंकों में ब्याज की दरों में १६० % की बढ़त, मकान - दूकान और वाहनों के लिए लोन निशुल्क, और हवाई यात्राएं बसों की दरों पर
ये आज की प्रमुख सुर्खियाँ है क्योकि दादा नामांकन भर रहे है और मौन मोहन सिंह वित्त मंत्री का " चार्ज" लेंगे और पहली बार स्वतंत्र रूप से बगैर मेडम से पूछे देश हित में निर्णय लेंगे ............क्योकि अब सरकार को २०१४ में जिताने की जिम्मेदारी उनकी है और वे इतिहास में भी अमर होना चाहते है.....
यकीन ना हो तो शाम को ख़बरों का इंतज़ार करिये.............और दिन भर दुआ............"
और लों पेट्रोल सस्ता हो गया कल ही सपना देखा था और दुआएं की थी.................
भक्तों ने आग्रह किया है लेपटोप बाबा से की उनकी सस्याये दूर करो तो लों .........सभी की दुआएं कबुल हो और भक्तों अपनी व्यक्तिगत परेशानी के लिए अपनी जन्म कुंडली और मात्र पांच हजार का चेक या ड्राफ्ट भेजे.............लेपटोप बाबा के नाम ......................जल्द ही उपाय बताकर आपकी सारी समस्याएं दूर की जायेंगी........सभी को आशीर्वाद
Comments