Skip to main content

इंदौर में स्व श्रीकांत जोशी स्मृति समारोह में कुमार अम्बुज

  Photo: Srikant Joshi Memorial Program at Indore. Kumar Ambuj reciting his Poems    Photo: Kumar Ambuj reciting Poems at Indore. Thanx to Utpal Banergy my favorite Poet & close friend, for organizing the event. 
कल उत्कल बनर्जी ने इंदौर में स्व श्रीकांत जोशी स्मृति समारोह में लगातार दसवे वर्ष भी कविता संध्या का आयोजन किया...............इस बार आमंत्रित कवि थे कुमार अम्बुज. कुमार अम्बुज ने अपने लगभग सभी संग्रहों से प्रतिनिधि कवितायें पढ़ी और प्रीतम लाल सभागृह में बैठे श्रोताओं को लगभग मन्त्र मुग्ध कर दिया. किवाड, क्रूरता, अतिक्रमण, अमीरी रेखा और अन्य संग्रहों से पढ़ी गयी कवितायें सिर्फ कवितायें नहीं वरन जीवन की वे कठोरतम त्रासदियाँ है जो हमें ना सिर्फ समाज में होने वाली बातों का आईना दिखाती है वरन एक लडने की जिजिविषा भी देती है, ये कवितायें कुमार के गहरे आब्जर्वेशन और संवेदना से आती है इसलिए वे सीधे श्रोताओं के मन में घर कर लेती है या पाठक को हिला देती है. कुमार अम्बुज एक सुलझे हुए कवि ही नहीं बल्कि एक संगठनकार है जैसाकि विनीत ने कल कहा था कि वे कवि से ज्यादा आम आदमी, मजदूरों की लामबंदी और लोगों के मुद्दों पर काम करने वाले एक्टिविस्ट है जो कविता के बहाने से अपनी सामाजिक प्रतिबद्धताएं दर्शाते है. स्वभाव से विनम्र कुमार अम्बुज ने हाल में मोजूद लोगों को साथी के रूप में निरूपित करते हुए अपनी यात्रा का साक्षी बताया और बहुत सहजता से कामरेड आलोक खरे, ब्रजेश कानूनगो, बहादुर पटेल, विनीत तिवारी, आशुतोष दुबे, विवेक गुप्ता, जैसे कवियों और सहयात्रा में शरीक लोगों के नाम लेकर अपने काव्य प्रेम और ऊर्जा का स्रोत बताया. अशोकनगर, गुना के इप्टा के साथियों को याद किये बिना उनका काव्य पाठ अधूरा रहता सो उहोने उन्हें भी बहुत स्नेह से याद किया, शायद यही एक कवि का होना और एक अच्छे इंसान का होना है जो उसे अन्ततोगत्वा सरल कवि के रूप में स्थापित करता है. कुमार अम्बुज ने यह भी स्वीकारा कि इंदौर में बेंक में काम करते हुए उन्होंने अपने जीवन की बेहतरीन कवितायें रची है जो उनके लिए महत्वपूर्ण है. जेब में दो रूपये जैसी कविता मुझे उनकी सबसे प्रिय कविता लगती है जो एक आम आदमी के पुरे डर, हकीकत, और संसार के मायावी स्वरुप में बदलते जा रहे समय में आदमी को उसकी औकात याद दिलाती है पर इस सबके बावजूद भी यह आदमी लगातार संघर्षरत है सिर्फ दो रूपये जेब में लेकर......आज जब सरकार अठ्ठाईस रूपये और बत्तीस रूपे से उसकी सामाजिक आर्थिक औकात तय कर रही है. जमीन, भाई, क्रूरता और स्त्रियाँ, प्रेम और जीवन के अन्य दैनदिन विषयों से एक पूरा रचना संसार बुनते हुए वे बेहद चौकन्ने है और कही भी लगता नहीं कि वे किसी भी प्रत्यक्ष या छूते हुए अन्याय को छोड़कर निकल जायेंगे.............अपनी कविता का झंडा उठाये हुए...........मुझे लगता है कि वे आने वाले समय में साहित्य अकादमी पुरस्कार पाने वाले कवि की सूची  में अपना नाम दर्ज करायेंगे.......यही कामना और शुभेच्छाएं है.............एक अतृप्त कार्यक्रम से यकायक उठकर आना अखरता तो है पर महानगरों में समय का भी अपना चक्र होता है और समय पर सब खत्म होना भी एक तरह की क्रूरता है.  
Kumar Ambuj, Brajesh Kanungo, Bahadur Patel,,,,,,,and all Friends...
11 June 2012

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...