मानवाधिकार दिवस पर सलमान को मिला जीने का अधिकार
सत्यमेव जयते
शायद यह भारतीय न्याय इतिहास में पहली बार है कि अधिकाँश जनता जानती थी और मानती है कि जिसके पास धन बल और प्रतिष्ठा है उसे कोई सजा नहीं होगी. आज न्याय की थू थू हो रही है और चारो ओर एक ही बात है कि सलमान को तो छूटना ही था इसमे नया क्या है.
#सुप्रीमकोर्ट को इस भरोसे को बचाए रखने के लिए और लोक कल्याणकारी राज्य में न्यायपालिका की इज्जत बनाए रखने के लिए कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए तुरंत.
#सुप्रीमकोर्ट को इस भरोसे को बचाए रखने के लिए और लोक कल्याणकारी राज्य में न्यायपालिका की इज्जत बनाए रखने के लिए कुछ ठोस कदम उठाना चाहिए तुरंत.
चुनाव सामने है अब उप्र में मुस्लिम वोट, प बंगाल में मुस्लिम वोट, और बाकी सब तो जानते ही है। बताईये फर्क क्या है कांग्रेस में और इनमे। तुष्टिकरण देश की मजबूरी है जैसे दंगे, गाय, कश्मीर, पाकिस्तान और 370 .
थोड़ा दिमाग लगाइये, कुछ नही धरा है बकलोल में सब जान गए है कि कठपुतलियां वही है , व्यवस्था वही है सिर्फ चेहरे मोहरे बदले है जनाब। बजरंगी भाई जान से लेकर बाकी सारी फ़िल्मों में बूत परस्ती करने वाला कोई और हो सकता था क्या, परिवार के सारे सदस्यों को व्यवसाय में सेट करने वाला क्या यूँही देश सेवा के नाम पर पतंग उड़ाकर शर्ट फाड़ेगा।
जनाब देश 47 में आजाद हो गया था आप कब परिपक्व जनतन्त्र के जिम्मेदार समझदार नागरिक बनेंगे। और याद रखिये ये तुष्टिकरण कांग्रेस, सपा, बसपा या वामपंथियों ने किसी रेहड़ी वाले हिन्दू मुस्लिम के लिए नही किया क्योकि सत्ता सिर्फ रईसों, कुबेरों और उद्योगपतियों को ही मदद करती है। मेरे और आपके लिए नही, शाहबानों याद है ना या कुछ और उद्धत करूँ ....
देखो भाई नाचेगा, गायेगा और धूम मचायेगा।
शांतता कोर्ट ची कार्यवाही चालू आहे !!!
*****
सलमान मामले पर क्या सुप्रीम कोर्ट स्वतः संज्ञान लेकर फिर से मुकदमा नहीं चला सकता क्योकि सारा देश जानता है कि सलमान दोषी है और गरीब की जान की कीमत आज कुछ भी नहीं है. अगर आज सुप्रीम कोर्ट यह मामला नहीं लेता तो देश में न्याय पर से भरोसा उठ जाएगा..........यह बेहद शर्मनाक है कि राजनेताओं से सांठ गाँठ करके अभिनेता हत्याएं कर देता है और बेशुमार रुपया कमाने को फ्री हो जाता है.
*****
बहनों और भाईयों जैसे मेरे अच्छे दिन आ रहे है वैसे आपके भी आयेंगे बचे हुए तीन सालों में.
दो चार दिन तो गुजारिये गुजरात में...........संक्रांति आ रही है फिर से..........
आपका अपना
सल्लू मियाँ
*****
14 जनवरी फिर आ रही है सल्लू मियाँ
एक बार फिर से जाईये गुजरात में पतंग उड़ाने............
रिहाई मुबारक, जिस देश में लोग एक रोटी चुराने के आरोप में उम्र कैद पाते है उस देश की महान न्याय पालिका को सलाम बजाते हुए सत्ता की दुदूम्भी भी बजाओ........
नाचो, गाओ, और मजे उडाओ
*****
साला मेरा वकील ही निकम्मा था, वरना मै भी आज करोड़ों में खेलता ..जल्दी ही आ जाउंगा........ चिंता नको .......
आपका अपना
संजू बाबा
*****
Hit, Run, Go and be Free for Earning ample amount........
*****
भारतीय न्यायपालिका महान है और आज भी समता, स्वतंत्रता और भ्रातृत्व में यकीन करती है।
श्रद्धा से सर झुक रहा है आप लोग बहस करिये - मैं चला "प्रेम शराब नही पियो" देखने।
Comments