बहादुर पटेल को मुंगेली में सूत्र सम्मान प्रदान किया गया आज अभी अभी। छग के पचास रचनाकार उपस्थित मालवा के पांच और राजस्थान के एक साथी के साथ ।इसके पूर्व एक बेहतरीन काव्य सन्ध्या मुंगेली में आयोजित की गयी। हिंदी कविता पर जुटे छत्तीसगढ़ के और मालवा के रचनाकार। मेजबान थे वरिष्ठ कवि और जिलाधीश श्री संजय अलंग जी, जिन्होंने मुंगेली जिले में सामाजिक समरसता के महत्वपूर्ण कार्य अल्पावधि में किये और जिले को एक मुकाम पर लेकर आये है। संजय जी ने छग के इतिहास पर एक अध्येता की भाँति गम्भीर काम करके नई दृष्टि से किताबें लिखी है। संजय जी ने कविता को लेकर भी नए बिम्ब रचे है और सूक्ष्म दृष्टि से यहां के मुद्दे और सरोकार कविता में उठाये है।
एक महत्वपूर्ण शाम में यह कार्यक्रम लम्बे समय तक याद रहेगा।
Comments