Skip to main content

Bodies of Song By Dr (Prof) Linda Hess Posts of 8 Dec 15


Book on the table. 

Thanks Dr (Prof) Linda Hess​ for this wonderful book. 

एकलव्य में सन 1990 -91 में हम लोगों ने काम की शुरुआत की थी तो कबीर से और मालवा की कबीर मण्डलियों से सामना हुआ था और जमकर काम किया। शिक्षा साक्षरता का काम था पर दृष्टि कबीर से मिली काम की, समाज की, जाति और छुआछूत की और सबसे ज्यादा पाखण्ड की। बाद में इस काम से दुनियाभर के लोग जुड़े जिनमे से प्रोफ़ेसर लिंडा हैज़ महत्वपूर्ण साथिन थी। लिंडा ने अमेरिका के स्टेनफोर्ड में अध्यापन के साथ यहां कबीर पर शोध और दस्तावेजीकरण का कार्य जारी रखा। डा लिंडा ने कई किताबें आलेख और शोधपत्र लिखें, दुनियाभर में कबीर को बांटा और फैलाया। 

पिछले दिनों डा लिंडा की इस महत्वपूर्ण कृति का विमोचन अमेरिका में हुआ और आदरणीय प्रो, (डा) Purushottam Agrawal​  जी वहाँ जा रहे थे तो मैंने लिंडा से अनुरोध किया था कि एक प्रति मुझे भेज दें। अभी लिंडा देवास में थी तो यह प्रति मेरे लिए भेंट स्वरूप दें गयी। अफ़सोस कि मैं मिल नही पाया। डा लिंडा ने वादा किया कि अब हम अगले साल मिलेंगे जब वो फिर आएंगी। हजारी प्रसाद द्विवेदी कृत "कबीर", और डा पुरुषोत्तम अग्रवाल कृत "अकथ कहानी प्रेम की" के बाद शायद यह सबसे ज्यादा प्रामाणिक और शोधपरक ग्रन्थ होगा।

किताब में अपने मित्रों के फोटो और संस्मरण देखकर बहुत भावुक हो गया हूँ, खासकरके दिनेश शर्मा के, जो अब इस संसार में यह ग्रन्थ देखने को नही है। नारायण जी, कालूराम बामनिया, दयाराम, और बाकी सबको एक विश्वस्तरीय ग्रन्थ में देखना बेहद रोमांचकारी  है. और मेरे समाज सेवा के गुरु रहे डा राम नारायण स्याग से लम्बी बातचीत भी कम नहीं है. आज पलट कर देखता हूँ तो लगता है जीवन में इतना सब किया अच्छा अछा और कर्म भूमि पर आन्दोलन, समझ और शिक्षा के काम में तल्लीन रहा तो आज यह ठहराव क्यों? पिछले सालों में स्थितियां बदल गयी है - न समाज में काम करने वाले लोग बचें, ना एनजीओ और ना काम का महत्व रहा, व्यवसायीकरण  ने सबको तोड़कर रख दिया है. पर अभी भी मन है कि "सब कुछ छोड़कर जमीन पर आ जाऊं" .....क्योकि कबीर कहते थे ना - 'तू कहता कागद की लेखी, और मै कहता आंखन देखी..............'


आपसे जीवटता सीखी है लिंडा कैसे एक विदेशी भाषी होने के बाद भी आपने हिन्दी और मालवी भाषा सीखी गाँव - गाँवों में घूमी और अथक श्रम किया लोगों को इतना अपना कर लिया प्यार और काम से कि आज मालवा की कबीर मंडलियाँ आपको आने वाले हजार बरस नहीं भूल पाएंगी. 

शुक्रिया लिंडा। आभार और ढेर सारी शुभकामनाएं आपके लिए।


एक साल के लिए दो पहिया , चार पहिया वाहनों की बिक्री और ऋण पर प्रतिबन्ध लगा दो। दूसरा आर टी ओ को नियंत्रित करने के पूरे अधिकार दो ताकि वे दस साल पुराने वाहनों, बसों, ट्रकों ट्रेक्टर और छोटे मोटे मैजिक टेम्पो आदि को सड़क पर बन्द करवा सकें।
सारा देश सिर्फ दिल्ली की बात कर रहा है मीडिया भी - पर देवास इंदौर धार भोपाल जोधपुर बांसवाड़ा बड़ौदा रोहतक से लेकर छोटे गाँव भी धूल धुएँ और प्रदूषण की गिरफ्त में है। कोई इन पर बोलेगा या सिर्फ दिल्ली ही सारी समस्या और वही के लिए हल खोजेगी सरकार।

इसके अलावा ध्वनि प्रदूषण पर किसी माई के लाल में ताकत है बोलने की - अजान, मन्दिर और चर्च, गुरुद्वारों के सबद कीर्तनों पर ? सारे प्रशासकों के सरकारी आवासों पर भोंगे लगवाओ तब ससुरे समझेंगे कि कितना तकलीफ़देह है।
इन ससुरों को सबसे पहले "सिविल लाइन्स" से निकालो और किसी मोहल्ले में बसाओ तब सब समझेंगे ये जो कार्यपालिका के भृष्ट लोग है।


Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...