बादलों की गर्जन कह रही है तुम यही कही हो एकदम मेरे पास
ये पानी की बूँदें और ये कारे-कारे मेघा जो पानी की बूँदें भर लाये है आँचल में
खेतों में फसलें खड़ी है और सब चिंतित है
कहाँ हो तुम आ जाओ सामने और फ़िर थम जाओ मेरे पास हमेशा हमेशा के लिए...........
मत गरजो मत बरसो अभी समय नहीं है ठहरो थोड़ा तो ठहरो .....
ये पानी की बूँदें और ये कारे-कारे मेघा जो पानी की बूँदें भर लाये है आँचल में
खेतों में फसलें खड़ी है और सब चिंतित है
कहाँ हो तुम आ जाओ सामने और फ़िर थम जाओ मेरे पास हमेशा हमेशा के लिए...........
मत गरजो मत बरसो अभी समय नहीं है ठहरो थोड़ा तो ठहरो .....
- Get link
- X
- Other Apps
Comments
सुन्दर और सहज.....
अनु