सलमान खुर्शीद और मणि शंकर अय्यर जो देश के खिलाफ और यहाँ के लोकतंत्र में चुनी हुई सरकार के खिलाफ बाहर जाकर बोल रहे है वह गलत है. मोदीजी का वैचारिक विरोध अपनी जगह है, हम उनसे सहमत असहमत हो सकते है परन्तु इन दोनों को कोई हक नहीं बनता कि मूर्खों की तरह से पाकिस्तान जाकर देश विरोधी और प्रधानमंत्री के खिलाफ बयानबाजी करें वो भी बेहद आपत्तिजनक बयान देना. पकिस्तान में जो गरीबी, भूखमरी और अव्यवस्था है वह पहले सुधार लें फिर भारत से बेहतर रिश्तों की बात करें.
मणि शंकर अय्यर तो वैसे भी विदेश सेवा के अधिकारी रहे है, और उनकी इस नासमझी पर तरस आता है कि कैसे उजबकों की तरह से वे बात कर रहे है एक टीवी शो में, क्या वे कानूनों के बारे में, देश द्रोह के बारे में जानते नहीं है ???
इस तरह से कोई भी नेता देश से बाहर देश के खिलाफ और देश की चुनी हुई सरकार के खिलाफ बयानबाजी करता है तो उस पर कार्यवाही करके उसका पासपोर्ट जब्त कर लेना ही चाहिए और दिमाग ठीक होने तक नजरबन्द कर देना चाहिए.
News Concept 18 Nov 15
Comments