Skip to main content

“अमित शाह की बात मान लें और राजनीती में उम्र निश्चित कर दें” Post of 16 Nov 15


भाजपा  के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने चित्रकूट में कल कहा कि राजनीती में साठ साल के बाद नेताओं को संन्यास लेकर समाज सेवा करना चाहिए, यह बात उन्होंने स्व नानाजी देशमुख द्वारा स्थापित चित्रकूट में समाजसेवा के विभिन्न प्रकल्पों को देखकर कहा. स्व नानाजी देशमुख ने अपने आख़िरी दिनों में सक्रीय राजनीती छोड़कर चित्रकूट में बसकर आस पास के गाँवों में दीनदयाल सेवा प्रकोष्ठ के माध्यम से जन सेवा के कई काम आरम्भ किये, बाद में उनकी दत्तक पुत्री नंदिता पाठक और भरत पाठक ने उन कामों को आगे बढाया और आज चित्रकूट में लोगों के संगठित समूह है जो खेती में बदलाव से लेकर ग्रामीण रोजगार और कुटीर उद्योगों से आजीविका चलाने का बेहतरीन काम कर रहे है. यह नानाजी की ही सूझबूझ थी कि जीते जी उन्होंने चित्रकूट ग्रामोदय विश्व विद्यालय की स्थापना की और विभिन्न प्रकार के ग्राम विकास के खेती के, और आजीविका के विभिन्न प्रकल्प आरम्भ किये जिसके नतीजे आज सार्थक रूप से सामने दिख रहे है. इस स्थान को और उनके द्वारा स्थापित इन प्रकल्पों को निश्चित रूप से एक बार देखा जाना चाहिए खासकरके नेताओं को जो विधायक निधि और सांसद निधि का भी उपयोग सही नहीं कर पाते और अपने कार्यकाल में बदनाम होकर खत्म हो जाते है. अमित शाह की इस बात में सच में दम है कि भारत जैसे देश में जहां इस समय 55% युवा है विश्व में सबसे ज्यादा युवा आबादी वाला मुल्क है. जमीनी धरातल पर देखें तो हमारे युवा कई अवसरों से वे दूर है, खासकरके राजनीती से और निर्णयों से, तो इन युवाओं को मुख्य धारा में लाने और व्यापक स्तर पर इनकी भागीदारी बढाने के लिए बुजुर्ग राजनेताओं से देश को सच में मुक्ति लेना होगी. इस समय अगरचे हम देखे तो पायेंगे कि हर जगह पर हर पार्टी में और हर विचारधारा में बुजुर्गों का वर्चस्व है और वे इस कदर आसन जमाकर बैठे है कि पाँव कब्र में लटक गए पर ना पद का मोह छुट रहा ना काम कर पा रहे है. कांग्रेस से लेकर भाजपा, वामपंथी, जनता दल, समाजवादी, तृणमूल, बसपा, दक्षिण भारत की लगभग सभी पार्टियों में इस समय बुजुर्गों की सत्ता है. अकेली भाजपा में अटल बिहारी जी से लेकर मुरली मनोहर जोशी, लालकृष्ण आडवानी से लेकर खुद नरेंद्र मोदी साठ के ऊपर है. 

कांग्रेस  में सोनिया भी साठ के ऊपर है. रामविलास पासवान से लेकर लालू, नितीश, प्रकाश करात और तमाम नेता जैसे जयललिता भी साठ के ऊपर ही है. अगर तरुणाई की बात करें तो हमारे सामने सचिन पायलट, राहुल गांधी, नवोदित लालू के सुपुत्रद्वय, अखिलेश, ममता, अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसोदिया, ज्योतिरादित्य सिंधिया जैसे चंद नाम ही जेहन में उभरते है. निश्चित ही युवाओं के पास ताकत, जोश और हिम्मत है, वे रिस्क लेकर कडा संघर्ष करना भी जानते है और मेहनत भी कर सकते है, ये युवा इन बुजुर्गों से ज्यादा पढ़े लिखे है, ये युवा विभिन्न प्रकार की सूचना प्रौद्योगिकी में दक्ष एवं कुशल है जो आज चुनाव जीतने से लेकर बाजार में बेचने खरीदने काम आ रही है, और हाथों में अत्याधुनिक गजट घुमाते हुए हर काम इंटरनेट से करते है. मुझे लगता है कि आज की युवा पीढी के पास जो दुनियावी अनुभव है और संघर्ष करने का माद्दा है वह पहले की पीढी की तुलना में अधिक है और इनके पास एक्सपोजर भी ज्यादा है. अपने समय की समस्याओं को जानते है, समझते है और हल करने का जज्बा भी रखते है. ऐसे में वाकई यह समय की आवश्यकता है कि युवाओं को ज्यादा मौके दिए जाए.

हमारे  यहाँ लम्बे अवधि यह मांग समय समय पर उठती रही है कि जब नौकरी में रिटायर्डमेंट की समय सीमा निर्धारित है तो राजनीती में क्यों नहीं? गाहे बगाहे इस पर चर्चा भी हुई है परन्तु आज तक इस पर किसी सरकार ने ध्यान नहीं दिया क्योकि सरकार में ऐसे लोग थे जो खुद पदों पर आसीन थे लिहाजा वे अपने पैरों पर कुल्हाड़ी क्यों मारते. पूर्व प्रधान मंत्री स्व. राजीव गांधी से सहमति या असहमति हो सकती है परन्तु जिस तरह से उनके युवा नेतृत्व ने देश को नई शिक्षा नीती (1986), भूमंडलीकरण और वैश्विककरण, कम्प्युटरीकरण और सूचना प्रौद्योगिकी, फाईबर ऑप्टिक्स के सहारे देश भर को एक संजाल से जोड़ने में सफलता दी, वह अदभुत थी. आज भी जहां भी युवा नेतृत्व है वहाँ तस्वीर दूसरी है. ठीक दूसरी ओर देश के अधिकाँश राज्यों में बुजुर्ग नेतृत्व वाले राज्य कुछ कर नहीं पा रहे है. भूख, भय, भ्रष्टाचार, कुपोषण और अपराध की स्थिति भयानक है और सरकारें यथास्थिति वाद में यकीन करके कुछ भी करने में अपने आपको अक्षम पा रही है.


अमित  शाह का यह सही सुझाव सही समय पर आया है, नरेद्र मोदी जी देश में बदलावों की बयार ला रहे है देश विदेश में लोकप्रिय हो रहे है तो अब उन्हें कम से कम अपने घर से यानी भाजपा से शुरू करना ही चाहिए जैसा कि शपथ लेते ही बुजुर्गों को मंत्री पदों से दूर कर दिया था , अब और बचा खुचा साफ़ करके एक आदर्श स्थापित करें ताकि बाकी सब भी अनुसरण करके युवाओं को मौका देंगे और देश में शायद इसी बहाने एक सौ पच्चीस करोड़ लोगों की अपेक्षाएं पूरी हो सके. 

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही