एक परिचित की उज्जैन के पास के गाँव में परसों बरात गयी थी, जब गाँव में धूम धाम से बरात निकल रही थी तो गाँव के ठाकुरों और जाटो ने बरात के लोगो को और नाच रहे युवाओं को बेदर्दी से पीटा और भयानक झगड़ा किया बरात के लोगो को बुरी तरह जलील होकर आना पड़ा. कई गाड़ियों के शीशे फोड दिए और कई लोग बुरी तरह से घायल होकर लौटे है. कारण बहुत सीधा है बरात तथाकथित रूप से छोटी जाति की थी और कसूर सिर्फ इतना था कि दुल्हा घोड़े पर चढ़कर बरात निकाल रहा था और गाँव के ठाकुरों और जाटो को यह सहन नहीं हुआ................
धन्य है यह देश-प्रदेश, संविधान प्रदत्त अधिकार और वर्ण व्यवस्था और इसके नियम कायदे ऐसा देश है मेरा ......................
एम् पी अजब है सबसे गजब है..............
Comments