Skip to main content

Posts of 29 June 15


डा बी आर आंबेडकर और मो. क. गांधी से मुक्ति पाये बिना इस देश का उद्धार नही हो सकता। गांधी ने निकम्मे और भृष्ट गांधीवादी और कांग्रेसी पैदा किये जो मठ बनाकर बैठे है और आंबेडकर ने आरक्षण के नाम पर अयोग्य और घटिया लोगों को तंत्र में बिठा दिया जो ना कुछ करना चाहते है ना सीखना!
जिन भी लोगों को जीवन में एक बार भी आरक्षण का लाभ मिल गया है चाहे शिक्षा में, किसी कोर्स के प्रवेश में, छात्रवृत्ति में, नौकरी में, प्रमोशन या सरकारी सुविधा लेने में या मकान दूकान लेने में या किसी अन्य प्रकार के सुख उठाने में अब उनसे जाति प्रमाणपत्र छीन लो और भीड़ में शामिल करो और सामान्य मानो क्योकि अब बहुत हो गया दलितों को लम्बे समय तक बरगलाते हुए दूसरे वर्ग के इंसानों को बेवकूफ बनाना . बंद करो आरक्षण का नाटक या दम हो तो मंडला, डिंडोरी, खालवा या कवर्धा के आदिवासियों को नौकरी दो उन्हें डाक्टर इंजिनियर बनाओ ये शहरी दलितों को जो इंदौर भोपाल में पढ़कर छात्रवृत्ति लेकर दिल्ली से लाकर विदेशों तक में जाकर पढ़ आते है और बेशर्मी से जाति का कार्ड खेलकर किसी भिखारी की तरह से सरेआम फ़ायदा लेते है उनको समाज से बहिष्कृत करो. धर्म शिक्षा में दलितों को सामान अवसर दो या मंदिरों में पुजारी बना दो दलितों को यह भी मांग उठाती है.....परन्तु यह आवेग में कही गयी बातें है, धर्म एक अफीम है और बाकी बातें भी वैज्ञानिक समाज में आधार हीन है, हम तो कभी से समान शिक्षा पद्धति की बात कर रहे है और पांच हजार सालों का बदला आप किसी एक जाति से नहीं ले सकते वरना अगले पांच हजार सालों में ये स्वर्ण ही फिर बदला लेंगे..... बंद करो आरक्षण अब बाकि खेल समझ आ रहे है.असली पहचान छुपाकर क्यों रखते है लोग चमार से भार्गव बनकर कलेक्टर बनने का स्वांग क्यों ?


2

एनडीटीवी पर नरसिम्हा राव की हालत देखने लायक थी बेचारा खुलकर कह भी नहीं पा रहा था कि भाजपा के लिए शिवराज सिंह एक बड़ा कलंक है और मोदी के वरद हस्त के सहारे ही जी रहे है, वरना क्या बात है कि इतने लोगों की मौत के बाद भी मोदी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे.

सच में मोदी से बड़ी सहानुभूति है जिसमे वह ना वसुंधरा के खिलाफ कुछ कर पाते है, ना निहाल्चंद्र को बर्खास्त कर पाते है, ना सुषमा पर नियंत्रण रख पाते है, ना शिवराज के भ्रष्टाचार को कंट्रोल कर पा रहे, ना रमण सिंह की  नक्सलवादियों से दोस्ती तोड़ पा रहे है, ना कर्नाटक में कुछ कर पा रहे , ना पंकजा मुंडे का हाथ पकड़ पा रहे भ्रष्ट आचरण पर, ना स्मृति की फर्जी डिग्री पर कदम उठा पा रहे, ना गोविदाचार्य को चुप करा पा रहे, ना आडवानी की सीनाजोरी को रोक पा रहे, ना राजनाथ के फन  कुचल पा रहे, ना अमित शाह से पार्टी में ढंग के लोग पा रहे, ना मिस कॉल से सदस्य बने लोगों को लुभा पा रहे, ना मन की बात करोडो लोगों तक पहुंचा पा रहे, ना मीडिया से अब प्यार सलामत रख पा रहे, ना गंगा को साफ़ कर पा रहे ना संडास के लिए रुपया ला पा रहे ना, विदेशियों को लुभाकर फंड ला पा रहे, ना ओबामा को साध पा रहे,  ना पाकिस्तान से दो सर काटकर ला पा रहे, ना चीन से सम्बन्ध बना पा रहे, ना बांग्लादेशियों के अवैध आगमन को रोक पा रहे, ना छप्पन इंच का सीना माप पा रहे, ना अम्बानी अदानी को मनचाहा फ़ायदा दिला पा रहे, ना जमीन अधिग्रहण बिल पास करा पा रहे और सबसे बड़ी बात घर के भीतर भी संतुलन नहीं रख पा रहें. 

बेचारे डा मन मोहन सिंह से ज्यादा मजबूर प्रधानमंत्री है,  मेरी पुरी सहानुभूति है , वो बापड़ा तो सोनिया से आतंकित था और राहुल बाबा की मूर्खताओं से परेशान थे पर ये तो भाजपा और संघ के पुरे कुनबे से परेशान है........ईमानदारी से बताना भक्तो एक भाजपाई है जो इसका सगे वाला हो और इसकी बात मानता हो.............अरे नरेद्र भाई अपनी लंका - गुजरात में जाओ, आग लगाओ, लोगों को मारो और उद्योगपतियों या सलमान के साथ पतंग उडाओ वही ठीक है, भारत जैसा बड़ा देश तुम्हारे बस का नहीं है, यहाँ शिवराज जैसे तगड़े लोग और वसुंधरा जैसी नायिकाएं है ..........और ये तुम्हारे बस में आने वाले नहीं 


बड़े आये थे अच्छे दिन लाने वाले ..........

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही