Skip to main content

Post 16 June 15




कल रात बादल छा रहे थे सारी रात छत पर घुमते हुए लगा कि कुछ है जो खो रहा है, कुछ है जो घुल रहा है, कुछ है जो बारिश की बूंदों से होता हुआ सीधे अंदर उतर रहा है । बहुत देर तक बादलों के पीछे चलता रहा और खोजता रहा चाँद को! कल रात जल्दी के कारण देख नही पाया था । आज शाम होने के ठीक पहले वह छत पर आ गया, सूरज की मन्द होती लालिमा और बूझते सूरज को देखकर हालांकि वह दुखी जरूर था , पर चाँद के निकलने को लेकर बहुत आशान्वित भी था क्योकि उसने हर रात चाँद को देखा था। अपने कमरे के एक गमले में उसने चाँद को छुपाकर रखा था, यह गमले में छुपा चाँद वह अपने सख्त जूतों में छुपा ले जाता - जब वह खरगोश और चींटियों से मिलने दूर अक्सर जंगल में जाता । घने पेड़ों के बीच चलते चलते जब चाँद छुप जाता तो वह पगडंडियों के बीचो बीच अपने नन्हें से जूते खोलकर बैठ जाता और फिर उसमे चाँद को बाहर निकाल कर जी भरकर देख लेता और बातें करते करते नदी के तैरते पानी में एक उछाल मार कर सो जाता। यह उसके और चाँद के बीच एक मौन समझोता था जो धरती तारों को रास नही आता था। आज की रात फिर अपने गमले में छुपे चाँद को जूतों में छुपा वह खुली छत पर ले आया था, छत की सीढ़ियों को नदी के पानी सा उछलता पाकर उसने एक सांस में छत को पा लिया था पर चाँद आधी रात तक नजर नही आया, बेहद दुखी होकर उसने नीचे देखा तो सर्पीली सड़क पर एक बावली सी लड़की जाती नजर आई जो सड़क किनारे लगे पेड़ो को अपनी झोली में रखते हुए उद्दाम वेग से चींटियों के रथ पर सवार होकर आसमानी रास्ते पर ऊपर की ओर बढ़ती आ रही थी, उसे लगा कि उसका चाँद उसकी झोली में पड़े किसी पेड़ के फल के बीज में पड़ा मुस्काता होगा और अचानक वह फिर भोर के तारे को लपकने दौड़ा कि उसे अपने पास रखकर सारी मुरादें पूरी कर लें और शुक्र तारे को अपने जूते में छुपाकर नीचे ले आया। रोज की तरह सुबह का सूरज उसके कमरे में दाखिल हो रहा था और उसने देखा कि उसका चाँद उसके गमले में उग आया था, और शुक्र तारा एक बोन्साई का पेड़ बनकर उसकी छत से चिपक रहा है। वह जागते जागते फिर सोने का उपक्रम करने लगा।
रायन के लिए
ग्वालियर में

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही