आज एक दुखद खबर मिली इंदौर के बहुत पुराने साथी प्रशांत तिवारी का कल एक लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया, बहुत ही धाकड व्यक्तित्व के धनी प्रशांत किडनी की समस्या से पीड़ित थे. एक लंबे समय से वे संघर्ष कर रहे थे और लगातार मौत को धता बता रहे थे इन्दोर की बस्तियों में जितना काम प्रशांत ने किया था उतना किसी और ने नहीं किया था. डाक्टरों ने उन्हें सिगरेट पीने की मनाही की थी पर वे मिलने पर कहते थे " यार संदीप भाई एक छोटे से सुट्टे से कुछ नहीं होता- लाओ एक पफ तो मार लेने दो" , पिछली बार वो अपने घर ले गए थे और देर तक गप्प लगाते रहे थे. बहुत कमजोर हो गए थे पर उनकी हिम्मत और काम करने का जज्बा अदभुत था, जब बोलते तो एक दहाड़ सुनाई देती थी और अपनी बात रखते समय वे तथ्य, पुख्ता सबुत, और विकल्प की बात हमेशा करते थे, इंदौर स्कूल ऑफ सोशल वर्क के विद्यार्थी उनसे अक्सर सीखते ही थे, और बगैर लाग लपेट के अपनी बात पुरजोर तरीके से कह देते थे इंदौर के भू माफियाओं से दोस्ती तो थी और ये उनके सामने बेखौफ कहते थे कि एक दिन तुम साले इंदौर बेच दोगे............इंदौर में समाज सेवा करने वालो की जमात का एक हीरा खत्म हो गया और तंग बस्तियों में दूर दृष्टि के साथ काम करने वाला एक जिंदादिल इंसान कल आखिर मौत से हार ही गया.................ऐसे निर्भीक और जिंदादिल साथी को सलाम और उनके परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति विधाता प्रदान करे यही कह सकता हूँ आज प्रशांत को याद करते हुए मेरे लिए यह एक बेहद व्यक्तिगत हानि और चेतावनी भी है जो वो अक्सर कहते थे कि संदीप भाई साली इस ससुरी "सुगर" से बच कर रहो यह धीमें - धीमे मार डालेगी एक दिन हम सबको............सलाम प्रशांत भाई..............
- Get link
- X
- Other Apps
Comments