6 stories of love, growth, resilience, and acceptance. Modern love Hyderabad - is an anthology series that is equal parts a study on modern relationships as it is a love letter to the deliciously diverse city of Hyderabad
Inspired by personal essays from The New York Times Column "Modern Love", almost 6 directors have directed and matured actors have played and personified the characters, very sharp and clear cinematography and direction made the series a historical one
Available on Amazon Prime , though in Telugu but sub titles are in English and if you are good at gesture and body language you can easily understand. Language is never a bar...
Prior to this Modern Love in Mumbai was also a wonderful series on same OTT
***
|| नगर निगम देवास चुनाव - वोटरों की अक्ल पर सवाल ||
देवास नगर निगम के चुनावों में भाजपा प्रत्याशी पर फर्जी प्रमाणपत्र का आरोप कांग्रेस ने लगाया है - उसका क्या जवाब है पांचवी या ग्यारहवीं पास - मैं तभी सोचूँगा किसे वोट दिया जाए
यह तो निर्वाचन में झूठी जानकारी देने का मामला है हालांकि पढाई का अर्थ नही राजनीति में, खैर मोदी के फर्जी एमए को देश और निर्वाचन आयोग पचा गया तो ये छोटे - मोटे चुनावों का क्या जिसमे पांच साल में ये 100 करोड़ रुपयों का ही भ्र्ष्टाचार करेंगे ज्यादा से ज्यादा
देवास में अबकी बार निर्दलीय लोगों ने भी सबको पसीने ला दिए सुना है, भाजपा के जिलाध्यक्ष के वार्ड में ही निर्दलीय उमेश चौधरी ने कड़ी चुनौती दी है क्योंकि दस साल जिलाध्यक्ष वार्ड में अपने घर की ही सड़क बनवाते रहें , पूरी कॉलोनी का कबाड़ा कर दिया और अब किसी को मोहरा बनाकर जीतने के मंसूबे बांध रहें है
भाजपा को सच में मंथन करना चाहिये कि जिलाध्यक्ष का वार्ड ही बर्बाद है और दस सालों तक इन्होंने अर्थात पति - पत्नी के कार्यकाल में तो जिले का क्या किया होगा , अभी तो यह चुनाव विधानसभा का आईना होगा और विधायक का तो पूछिये ही मत, वे निगम में तत्कालीन आयुक्त ईमानदार अधिकारी - संजना जैन को हटाने के समय ही रुचि लेती थी, बाकी कभी नजर नही आई कही , नर्मदा लाने के नाम और करोड़ो का कर्ज लेकर आज भी जनता पर यह योजना बोझ है 15 दिन पानी मिलता है और भ्रष्ट निगम 30 दिन का रुपया लेती है - बेशर्मों का राज है , शिवराज जी ने क्षिप्रा नर्मदा लिंक का गढ्ढा खोदा था जो अब शौचालय में तब्दील हो गया है - यह है इनका विकास, इंदौर के साथ देवास तक मेट्रो आ रही थी पर इनकी आपसी लड़ाई में वह भी बर्बाद हो गई योजना, ना महापौर बोलें ना विधायक - 80 % देवास रोज मजदूरी करने इंदौर जाता है पर इन्हें कोई फर्क नही पड़ता
भले जीत जाए भाजपा पर छबि , प्रतिष्ठा और ईमानदारी का तो अब अर्थ नही है - क्योकि निवृत्तमान महापौर और टेंडर के भूखे ठेकेदार पार्षदों ने पूरे शहर को भयानक गंदा, भ्रष्ट ठेकेदारों के साथ मिलकर अर्ध विकसित पुलों और विनाश से लादकर एक बर्बाद शहर के रूप में छोड़ा है
नागरिकों को 13 जुलाई को सदबुद्धि मिलें - यह ईश्वर, अल्लाह, जीसस और वाहे गुरु से प्रार्थना है और हमारे शहर के मीडिया की अक्ल का तो भगवान ही मालिक है
मतदान जरूर करें भले भाजपा को वोट दें
[ कांग्रेस के आरोप वाला लिंक - https://dewassamachar.in/archives/231 ]
Comments