स्व वसुंधरा ताई कोमकली को सातवीं पुण्यतिथि पर भानुकुल, देवास में आज [30/07/22 ]आदरांजलि Kuchh Rang Pyar ke
स्व वसुंधरा ताई कोमकली को सातवीं पुण्यतिथि पर भानुकुल, देवास में आज [30/07/22 ]आदरांजलि
श्रीमति सुभद्रा देसाई का गायन और Pawan Sem का तबला वादन आज के कार्यक्रम की महत्वपूर्ण शुरुवात थी, सुभद्रा जी ने राग मियाँ मल्हार से शुरुवात कर विलंबित, तराना और मधुकाष्टकम के श्लोकों से अपने गायन का अंत किया, तानपुरे पर संगत कलाकार निखिल और हारमोनियम पर दीपक थे
श्रीमति सहाना बैनर्जी का अप्रतिम सितार वादन और भाई Ramendra का अदभुत तबला वादन, सहाना जी ने अपनी प्रस्तुति की शुरुवात ठाठ में श्याम कल्याण से की और अंत एक भजन से किया , डेढ़ घण्टे सितार की स्वर लहरियाँ पूरे वातावरण को अपने स्वरों में डुबोती रही और हवाएँ मानो थम गई थी
ये वीडियो देखिये और स्त्रियों को लेकर जो स्टीरियो टाईप इमेज आपके दिमाग़ में बनी है उसे तोड़िये, अपने बच्चों को दिखाइये और किशोरियों को भी ताकि वे प्रेरणा पा सकें, कितना रियाज़, कितनी मेहनत, कितना कठिन कार्य कि उंगलियाँ लहूलुहान हो जाये पर जो प्रस्तुति है वह सुकून है उसकी कोई बराबरी नही कर सकता
निज निवास पर आयोजित इस कार्यक्रम में इंदौर, उज्जैन, भोपाल एवं देवास के स्थानीय रसिकजन बड़ी सँख्या में उपस्थित थे, कलापिनी, भुवनेश का संयोजन हमेंशा की तरह बहुत उम्दा था
शिक्षा के साथ कोई एक हुनर, कोई कला, कोई वाद्य या कुछ भी अपने बच्चों को जरूर सीखाएँ
Comments