Skip to main content

Kuchh Rang Pyar ke, Shrinidhi Datar in Indore Post of 23 July 2022






महाराष्ट्र के युवा डॉक्टरों का एक दल इन दिनों मध्य प्रदेश में है, ये सभी युवा साथी अपने मेडिकल ज्ञान में तो दक्ष है ही, परंतु समुदाय के लिए कुछ करना चाहते हैं, अधिकांश इसमें से पोस्ट ग्रेजुएट हैं और यह पिछले कई वर्षों से युवाओं के साथ काम कर रहे हैं
हाल ही में इन्होंने छत्तीसगढ़ में अपना काम व्यवस्थित रूप से शुरू किया है जहां पर ये युवाओं के साल भर में 3 आवासीय शिविर लगाएंगे और 6 - 6 दिन उन्हें निश्चित अंतराल पर अपने साथ रख कर विभिन्न चरणों में प्रशिक्षित करेंगे - पहले चरण में "अपने अंदर की यात्रा", दूसरे चरण में "बाहरी जगत की यात्रा" और तीसरे चरण में "जीवन में क्या करना है" - इस बारे में कौशल और दक्षता में विकसित करेंगे
भोपाल, हरदा और अंततः इंदौर में कई स्वैच्छिक संस्थाओं के साथ में ये युवा मित्र मिले, खुशी की बात यह है कि इनमें से एक मेरा प्रिय श्रीनिधि दातार है - जो वर्धा में महात्मा गांधी मेडिकल कॉलेज में पढ़ रहा था, तब से मुझसे जुड़ा हुआ है और आज श्रीनिधि का सिलेक्शन पोस्ट ग्रेजुएशन में हो गया है और वह शीघ्र ही देश के किसी प्रतिष्ठित मेडिकल कॉलेज में अपनी पीजी की पढ़ाई के लिए ज्वाइन करेगा श्रीनिधि देवास घर भी आ चुका है, श्रीनिधि से मुलाक़ात विनोबा भावे के पवनार आश्रम, [ महाराष्ट्र ] पर हुई थी - जब वह अपने मित्रों के साथ वहां घूमने आया था आज से चार पांच साल पहले, मै भी आश्रम में था कुछ सीख रहा था उन दिनों वहाँ की शांति और समझ के वातावरण में, श्री से सहज बातें हुई और समाज - स्वास्थ्य आदि मुद्दों पर लम्बी बात हुई, मैंने इन मित्रों को देवास आमंत्रित किया था, ये जब एमबीबीएस के फाइनल में थे तब घर आये थे, तब से आत्मिक लगाव और एक पारिवारिक रिश्ता भी बन गया ; अभी 2 दिन उसके साथ रहा काफी अच्छा अनुभव रहा मेरा डॉक्रटर श्रीनिधि अब एक परिपक्व और अपने विषय का पारंगत डॉक्टर बन गया है और उसकी सामाजिक तथा कम्युनिटी मेडिसिन को लेकर काफी गहरी समझ विकसित हुई है
पूना, मुम्बई और अनेक महानगरों से जुड़े साथी इनके साथ है और ये सभी भी पूना - मुम्बई के है, पर दूर दराज छत्तीसगढ़ में काम कर रहें है, छग में ये लोग बिलासपुर के पास गनियारी के अस्पताल और साथ-साथ स्व शंकर गुहा नियोगी द्वारा स्थापित "शहीद अस्पताल" के साथ भी काम करते हैं और समाज के हाशिये पर पड़े हुए लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाएं कैसे मुहैया कराई जाए - उस बारे में प्रतिबद्धता के साथ काम करते हैं, इस समूह के साथ दो दिन साथ रहने पर मुझे भी बहुत कुछ सीखने को मिला, इनमे से दो मित्र Doctors without Borders के साथ जुड़े है और निस्स्वार्थ भाव से जुटे है
बहुत शुक्रिया श्रीनिधि, सेजल, उमेश, श्रेयस, संजय जी और निशित

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...