Skip to main content

Kuch Rang Pyar ke, Khari Khari, Drisht Kavi , Gullak - Posts of 29 May 2022

अपनी समस्याएँ इसलिए हल हो पा रही है कि अपना राजा नशे में है और गत आठ वर्षों से खुमार उतर ही नही रहा इसलिए बागों में बहार है और सब चंगा सी

●●●
अरादुस का राजा
----------------------
एक समय की बात है, अरादुस नगर के तमाम वरिष्ठ नागरिक वहाँ के राजा के सामने उपस्थित हुए और उन्होंने नगर के भीतर शराब और अन्य नशीले पदार्थों को वर्जित करने का निवेदन किया।
परन्तु राजा ने उनकी बात पर ध्यान नहीं दिया और हँसते हुए वहाँ से चला गया। और तब तमाम बुजुर्ग हताश होकर वहाँ से चले गए।
जब वे वहाँ से निकल कर जा रहे थे तो महल के द्वार पर उनकी मुलाकत राजमहल के एक बड़े अधिकारी से हुई। और उस अधिकारी ने देखा कि वे बहुत परेशान थे, और वह उनके मामले को तुरंत समझ गया।
तब उस ने कहा, यह बहुत दुःखद है मित्रों ! राजा से तुम्हारी मुलाकत यदि उस समय होती जब वे नशे में होते तो निश्चित ही तुम्हारी याचिका स्वीकार कर ली गई होती ।
★★★
◆ मूल कथा - खलील जिब्रान
◆ अनुवाद - डॉक्टर प्रोफेसर - Mani Mohan
***
दिन बेचा है, शाम और रात अपनी है
***
"यह आपने पीडीएफ में क्या भेजा है अंग्रेजी का है और लगभग 500 पन्ने हैं " - उधर लाईवा था फोन पर
"अबै "रेत समाधि" का पीडीएफ है, अभी जो पुरस्कार मिला है ना गीतांजलि को, वही भेज दिए है", मैंने जवाब दिया
"अरे वही है तो हिंदी वाला भेजिए ना, वह क्या है ना - हिंदी पढ़ना आसान होता है भाई साहब " लाईवा बोला
"नहीं, नहीं - तुम्हें जानबूझकर अंग्रेजी वाला भेजा है, 4 दिन से तुम टूम्ब और टॉम्ब पर बहस कर रहे थे ना, फोनेटिक्स का ज्ञान बघार रहें थे ना फेसबुक पर और कवयित्रियों को टैग करके पेल रहें थे ना लम्बी लम्बी, तो सोचा कि तुम्हारी अंग्रेजी बहुत अच्छी होगी और वैसे भी हिंदी कवियों को अंग्रेजी का शौक ज्यादा ही रहता है, ससुरे कभी ना सुने नाम लेकर आतंकित करते है - अब खोलो और पढ़ो उसे, लिखना लंबी समीक्षा चाहो तो किसी पत्रिका में भेज देना" - मैं बोला
"अरे भाई साहब, काहे मजाक करते हो - हिंदी वाला हो तो भेज दीजिए, तीन-चार सौ रुपये इस गरीब आदमी का बच जाएगा " लाइवा गिड़गिड़ा रहा था फोन पर और मैंने फोन काटकर मैंगो शेक का ग्लास मुंह से लगा लिया
***
विशुद्ध चार कलाकारों की निम्न मध्यमवर्गीय कहानी जो शुरुआत में थोड़ी सी बोर पर बाद में हर एपिसोड आपको गहरी समझ दे जाता है, पीड़ा और आँसू में डूबे हम सोचते है कि यह तो मेरी, मेरे माँ - पिता के संघर्ष की कहानी है
यह इतनी पाक साफ सीरीज है कि विश्वास नही होता कि सोनी लाईव पर उपलब्ध है, इतने जीवंत पात्र, कसा हुआ निर्देशन, अभिनय में पगे कलाकार, छोटे से घर की शूटिंग और बहुत कम खर्च में बनी सीरीज़ है
हर डायलॉग, हर दृश्य, हर अदा और कहानी इतनी सीधी और सच्ची है कि इन किरदारों से प्यार हो जाता है, सन्तोष मिश्रा बनकर आप ही घर के मुखिया हो जाते है या अन्नू सी बगावत करने को दिल मचलता है या लकी सी नेतागिरी को आप उछलने लगते हो
अस्सी के दशक की बुनियाद या हमलोग की याद आना स्वाभाविक है, इसमें ये जो है जिंदगी भी झांकती है और नुक्कड़ भी , कही जाने भी दो यारों की धमक और हास्य भी है और उमरठा या अर्थ जैसी गम्भीरता भी
इसका शीर्षक गीत हो या हर एपिसोड में आई कविताओं की मिठास जो शहद सी पवित्र है और मीठी है बगैर किसी समझौते के, इतनी प्यारी सीरीज है कि इसे तो किशोरावस्था के पाठ्यक्रम में समाहित कर दिया जाए ताकि बच्चे केंद्रित होकर पढ़े, समाज को समझे और भगवा यात्राओं में जॉम्बी बनने के बजाय अपना जीवन संवार सकें
***
मेरी लिस्ट में लगभग 35 % UPSC Aspirants थे, जो सदियों से दिल्ली, मुम्बई, इलाहाबाद और बड़े शहरों में रहकर तैयारी कर रहे हैं
आज बीस - पच्चीस को फोन कर लिया अब तक, न जवाब दे रहे - ना फेसबुक पर दिख रहे, एकदम गायब पर हर साल जो कहता हूँ वही आज भी कह रहा हूँ
घर जाओ मित्रों , क्यों बाप - माँ का खून जलाकर रुपया बर्बाद कर रहें हो, रहने दो नही होगा तुमसे - कोटवार, आशा, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, एएनएम, पंचायत सचिव, नर्स, मास्टर, पटवारी, नायब तहसीलदार भी बन जाओगे, खेती करोगे या गांव में नमकीन की दुकान या अंडा या फुल्की की दुकान, टेलर, बढ़ाई, लुहार, पंडिताई या जूते चप्पल या रेडीमेड गारमेंट्स का धंधा भी खोल लोगे तो जीवन चल जाएगा
अभी भी समय है सोचो, दिल्ली लील लेगी जब तक समझोगे ...

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...