Skip to main content

Drisht Kavi, Khari Khari and Kuchh Rang Pyar ke - Posts of 13 May 2022

कोरोना काल में
ओमीक्रोन से ग्रसित स्त्री का चेहरा
रेमडेसीवीर के इंजेक्शन की सुई जैसा दिखाई देता है
---
नई वाली हिंदी का
***
हिंदी की वरिष्ठ कवयित्री अनामिका को जब साहित्य अकादमी का बड़ा पुरस्कार मिला तो उनके बेटों ने हिंदी के युवा कवियों के लिए कोई एक या दो या पांच या दस लाख रुपयों के पुरस्कार की घोषणा की जिसकी शर्त यह थी कि वे कई प्रक्रियाओं के बाद कवि का चयन करेंगे
पहले राउंड में युवा कवियों से कुछ कविताएं मंगवाई, उसके बाद इन कवियों की ज़ूम मीटिंग हुई जिसमें इनका साक्षात्कार लिया गया और फिर बाद में सुना कि इन सब चयनित कवियों को यह टास्क दिया गया कि वे लगातार छह महीने तक सोशल मीडिया पर कविताएं लिखेंगे और जिसके ज्यादा लाइक और कमेंट होंगे - उसे वह पुरस्कार दिया जाएगा पर बाद में इस विचार को खारिज कर दिया गया था तुरन्त
बढ़िया बात है यह तो, पर अब हुआ यह है कि ये सब युवा कवि एक दिन में 20 से 30 कविताएं लिख रहे हैं, और सोशल मीडिया पर पेलकर खेल रहे हैं, कविता क्षतिग्रस्त है मरणासन्न आईसीयू में है - इंस्टाग्राम हो, फेसबुक हो या ट्विटर हो कहीं पर भी गए पेलना छोड़ते नहीं है, और उम्मीद करते है कि लाइक कमेंट्स की बौछार हो जाये
अब लाज शर्म में एकाध बार तो लाइक चटकाना पड़ता है या एकाध हफ्ते में दो लाईन तो स्लोगन नुमा ढंग की कविता टाईप लिखी ही जा सकती है कम से कम - क्या कहते है "करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान" , जैसे - " उसकी फेसबुक वॉल को देखना आत्मा को देखने जैसा है" या "कोरोना काल में ओमीक्रोन से ग्रसित स्त्री का चेहरा रेमडेसीवीर इंजेक्शन की सुई जैसा दिखाई देता है" आदि आदि
मुझे कुछ लेना देना नहीं है - मुझे तो एक विज्ञापन याद आ रहा है जो आजकल हर चैनल पर पापुलर है कि - "ये है समाज का कॉन्स्टिपेशन...." बस बात इतनी ही है ...
[ इस चूहा दौड़ में शामिल तीन कवियों से बातचीत के आधार पर ]
***
Everyone we meet is fighting a battle in their own life. Be patient, be polite, be sensitive and love everyone
●●●
हम सब अपनी - अपनी जिंदगी में लम्बा संघर्ष कर रहें है और जिससे भी हम मिलते हैं वह भी अपने जीवन का योद्धा है - जो हर स्तर पर लड़ रहा है, जूझ रहा है और अपनी अस्मिता बचाने की जुगत में है
इसलिए जब भी किसी से मिलें तो धैर्य रखें, विनम्र बनें रहें, संवेदनशील रहें और सबके साथ प्यार से पेश आये
होगा कुछ नही बस आपमे थोड़ी सी मनुष्यता और शेष रहेगी और आप थोड़े से प्यारे और हो जायेंगे

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...