Skip to main content

Posts of 6 May 15




8
कोई बताएगा कि गजेन्द्र की चार्ज शीट भी दाखिल हुई या अरविन्द या और किसी से पूछताछ हुई है उस मामले में..........? 
मने कि यूँही पूछ रहा हूँ न्याय पर भरोसा बढ़ गया है माई लार्ड 

7
Few Legal Questions:

1.) क्या धारा 304IPC में पाँच वर्षकी सज़ा का प्रावधान है?
2.) कितने प्रतिशत दोषियों को दो दिन के लिए जमानत मिलती हिया?
3.) क्या झूठी गवाही देने के आरोप में ड्राइवर के खिलाफ मुकदमा चलाने की अनुमति दी गई?
4.) क्या माननीय सर्वोच्च न्यायलय स्वतः संज्ञान लेगा?
5.) कितने प्रतिशत मामलों में कोर्ट इंतजार करता है उच्च न्यायलय के आदेश का पाँच बजे के बाद भी ?


There is one legal maxim
"Justice not only done but also seems to be done"


6
मेरे भाई की पत्नी को अनुकम्पा नियुक्ति नहीं मिल रही क्या मै हाई कोर्ट में जाऊं तो कोर्ट मप्र शासन को आदेश देगा कि तुरंत नियुक्ति दी जाए?

मेरे कई परिचितों के मामले हाई कोर्ट में पेंडिंग है जमीन को लेकर, बंटवारे को लेकर और कब्जे को लेकर क्या हाई कोर्ट तुरंत फैसले करेगा ?

मेरे कुछ मित्रों के भाई 498 A में फंसे है क्या हाई कोर्ट तुरंत फैसला देगा ?

कुछ मित्र छोटी मोटी लड़ाई के कारण जेलों में बंद है क्या हाई कोर्ट तुरंत फैसला देगा? 

बॉस किस जमाने के आदमी तुम हो, यार 300 करोड़ का चक्कर है और तुम सब मूर्ख हो जो कोर्ट से उम्मीद लगाए बैठे हो.......भाड़ में जाए दुनिया सलमान, संजू बाबा, अम्बानी अडानी, आशाराम या निहाल्चंद्र जैसे लोग इस देश के असली नागरिक है. हम और आप चुतिया है जो इस देश में कीड़े मकोड़ों की तरह ज़िंदा है. 


सल्लू भाई टेंशन नई करने का, आ जाओ- अपने देश में जेल में सजा के बजाय पेरोल पर ज्यादा रह सकते। अपन को इच देखो आधे से ज्यादा टैम अपुन बाहर रहते है।
संजय दत्त यानी संजू बाबा।

5
क्या समय आ गया है ससुरा...........हमारे कसबे के और आसपास के लोग मोदी, अम्बानी, अडानी और अमित जी शाह से ज्यादा व्यस्त हो गए है - समय ही नहीं, कहते है समय है तो टाईम नहीं मिलता, और टाईम मिल जाता है तो वक्त नहीं है .......
घोर कलजुग है भाई.


4

स्वमूत्र की दो बूंदे अपने मोबाईल सेट की स्क्रीन पर गिराएं और पार्टी में आपकी आजीवन सदस्यता पक्की.........और अंतर्राष्ट्रीय लाईसेंस हैवी वेहिकल वाला निशुल्क मिलेगा.
- सौजन्य से श्रीयुत नितिन गडकरी , माननीय केबिनेट मंत्री, भारत सरकार.

भक्तो जल्दी करो, विश्व व्यापी रिकॉर्ड बनाना है..........!!!


नितिन गडकरी स्वमूत्र की दो बूँदें किसी मौजूदा सरकार के सांसद को पिलायें - ठीक पोलियो अभियान की तरह और आप देखेंगे कि अगले ही पल वो सांसद कांग्रेसी निकलेगा
......और उगलेगा
इंदिरा गांधी अमर रहें, 

राजीव गांधी अमर रहें, 
सोनिया गांधी जिंदाबाद , 
हमारा नेता कैसा हो - राहुल गांधी जैसा हो
प्रियंका लाओ - देश बचाओ.



3

एक थे मोरारजी भाई जो स्वमूत्र चिकित्सा पद्धति पर ध्यान देते थे और बहुत कम समय के लिए प्रधानमंत्री रह पाए, बस बोर्ड पर नाम लिखाने वास्ते...........
और एक है अपने मोटे ताजे नितिन भाई..........अब समझ आया कि नागपुरी संतरा क्यों इतना हष्ट पुष्ट है............
अल्लाह इन्हें लम्बी उम्र अता करें और ये महफूज रहें अपने मूत्र संवर्धन में और "गडकरी तरकारी ब्रांड" बनाने में जो आखिर में अम्बानी के रिलायंस फ्रेश से बिकेगी और गुजरात में अमूल नुमा बड़ा प्लांट लगेगा.......
हे भगवान्, जीसस और वाहे गुरु इन्हें बिजी रखना - ताकि देश में कम से कम शान्ति अमल बनी रहे और समोसे अपनी अस्मिता बरकरार रख सकें........


वैसे सरकार के सारे मंत्री और भाजपा अध्यक्ष सहित प्रधानमंत्री भी यह अपना ले तो अपुन वालमार्ट को तो टक्कर दे ही सकते है.........और इस बहाने देश की जनता सुख से कम से कम अच्छे दिनों में रह सकेगी...
2
लखनऊ धोखेबाज दोस्तों और धंधेबाजों का घटिया खूबसूरत भ्रम वाला शहर है.................

-उन सभी दोस्तों को समर्पित जो समय और धंधे का बहाना बनाकर जिन्दगी में अपने आप को भी मूर्ख बनाने के अलावा कुछ नहीं कर सकते - लाहौल बिलाकूब्बत.........लानत है ऐसी जिन्दगी पर .......इससे तो मेरे मप्र के मामाजी ही ठीक है..............
tongue emoticon
(मेरे दो अजीज प्यार दोस्तों को छोड़कर..........बाकी तो सब मतलबी और व्यर्थ है.......)


1
कुछ लोग इतना प्यार करते है कि हर पोस्ट को लाईक मारते है, कमेन्ट करके विश्व बुद्धिजीवी होने का पुख्ता सबुत देते है .............

और अंत में हमें देखना पड़ता है हर कमेन्ट कि जोश में उलजुलूल ना लिख दिया हो............

— feeling confused.

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही