Skip to main content

Posts of 22 May 2015





ये है प्रदीप कुशवाह, मात्र सत्रह साल के है पर असली मर्द, युवा और दिलेर हिन्दुस्तानी है. गोल पहाड़िया, राजा का गैस गोदाम बस्ती, ग्वालियर से है. आज प्रशिक्षण में इनकी कहानी बताई गयी तो मेरा सर गर्व से उठ गया. 

प्रदीप के पिता को जमीनी झगड़ों में फंसा कर तीन साल पहले जेल में बंद कर दिया गया था, परिवार में प्रदीप के अलावा माँ और तीन बहनें थी , एक बहन की शादी पिताजी कर चुके थे, प्रदीप ने मेहनत की काम किया पेंटिंग का प्लास्टर ऑफ़ पेरिस का और शाम शाम को घर घर जाकर गैस सिलेंडर बांटी, फिर दूसरे नंबर की बहन की शादी की, माँ ने भी काम किया, आज भी प्रदीप पढ़ रहे है और काम भी कर रहे है. 

पूछने पर प्रदीप ने बताया कि पिता जी का जन धन खाता भी खुल गया, माँ का भी खुला है परन्तु रुपया एक भी नहीं है उसमे, कहने को बी पी एल कार्ड है पर कोई सुविधा नहीं मिलती है - ना राशन का सामान मात्र अठारह किलो गेंहूं मिलता है बस, बाकी कोई मदद नहीं , पर प्रदीप के हौंसले बुलंद है. मेहनत करके उसने पचास हजार इकठ्ठे कर लिए है, और अब तीसरी बहन की शादी करने वाला है, 

प्रदीप कहता है - "फिर बचेगी एक और बहन तो उसकी भी शादी कर दूंगा दो साल बाद, हम गरीब है और पिताजी के कोर्ट की फीस भी वकील लूटकर हमसे ले लेता है विधिक सहायता से कोई मद्द नहीं मिलती पर हम हारेंगे नहीं. मै काम भी करता हूँ और पढ़ भी लेता हूँ, पिताजी की जिम्मेदारी निभा रहा हूँ पर अच्छा लग रहा है, और सीख रहा हूँ दुनियादारी"

जब पूछा कि अच्छे दिन क्या है तो बोला वो तो मुझे नहीं पता पर हमारे जो खाते खुले है जन धन के उसमे कम से कम सौ रूपये तो सरकार डलवा दें तो सरकार क्या है मै मान जाऊं !!! सरकार भले ही अच्छे दिन ना लायें पर मेरी जिन्दगी में मेरी मेहनत  से अच्छे दिन जरुर आयेंगे, यह मेरा वादा है. प्रदीप की बात सुनकर मै द्रवित हो गया और जी भरकर आशीर्वाद दिए कि जा बच्चे तेरी वाचा फलें और मेरी उम्र भी तुझे लग जाए. 


1
सही है, देश में दलित कम थे जो अब इन नामुरादों को भी आरक्षण चाहिए? यानि कि इस कर्नल को शर्म भी नही आती जो गुर्जर सबसे ज्यादा जमीन देश की लेकर बैठे है उन निकम्मों को भी आरक्षण चाहिए. गोली मार दो सबको इसी रेलवे लाईन पर जो विकास के पापा की राह में रोड़ा बने हुए है।
मेरा फिर से कहना है कि सभी प्रकार का आरक्षण अब बंद होना चाहिए, बहुत हो गया चुतियापा ! और जो मांगे उसे खुले आम चौराहे पर फांसी दे दो !!!



2
चलो आखिर आजादी के इतने सालों बाद "राज्यपाल " नामक बेचारे घोर उपेक्षित नामर्द को मोदी सरकार ने वयस्क यानि "मर्द" घोषित किया.
काश वो बेचारी गुजरात की राज्यपाल भी जो एक बुजुर्ग महिला थी, अपने आपको राज्यपाल समझ पाती जिसने सूचना आयुक्त की नियुक्ति की थी और इसी मोदी ने उसका जीना हराम कर दिया था पांच सालों में !!!
अरविन्द और तमाम कम्बख्तों अब खेलो कबड्डी !!!!


3
अच्छे दिनों की प्रसव पीड़ा , फुल टर्म हो गया अब क्या करें - नॉर्मल डिलीवरी का इंतज़ार या सीजेरियन , पर नर्सिंग होम का खर्च कौन देगा- अम्बानी, अडानी, अजीम प्रेम, टाटा, जिंदल या NRHM से आएगा ???

4
और महान आश्चर्य !!!!
अभी टीवी ऑन किया और सोनी लगाया तो.......
"सी आई डी" नही आ रहा है। हे भगवान, संसार में सब ठीक है ना ????


5
गुजरात से लेकर तमिलनाडु तक भारत एक है

6
इधर सरकार का एक साल पूरा उधर अम्मा के अच्छे दिन, आज से ही राज्य की महारानी बनी!
सब नदी नाव संयोग है प्रभु !!!


7

इस निर्जन में कभी लगता था कि कोई पहुंच नही पायेगा
सूरज की रश्मि किरणों से पूछ लेता तो बेहतर बता देती.



मैं यही हूँ और इसी जगह पर जो कभी सरकी नही पांवो के नीचे से 
तुम शायद वहाँ हो जहां शायद सरकने के लिए एक क्षण ही काफी है

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही