Skip to main content

Khari Khjari and other Posts from 27 to 28 Oct 2021

मप्र में तमाम प्रयासों के बाद भी जमीनी स्थितियां सुधरी नही है, 18 वर्षों से मामा भांजी और भांजों के नेक, पवित्र रिश्तों के बावजूद भी मामा का साम्राज्य बढ़ा और भान्जे भांजियों को अकाल मौत मिली ये आंकड़े यही कहानी कह रहे है, अब यह मत कहना कि कांग्रेस दोषी है या बसपा या सपा या कोई और

स्वास्थ्य और महिला बाल विकास विभाग के बीच ना समन्वय है और ना Convergence और ऊपर से #Unicef जैसी मक्कार संस्थाएँ पत्रकारों को रुपया दे देकर बकवास की सफलता वाली कहानियाँ छपवा कर अपना अस्तित्व यहाँ बनाये रखती है, उजबक किस्म के कंसल्टेंट घर बैठकर समुदाय प्रबंधन पर काम कर रहें हैं, सिवाय आंकड़ेबाजी के कुछ नही होता, भोपाल की पलाश होटल से लेकर जहाँनुमा या नूर उस सभा में रंगीन चमकीले पीपीटी के प्रदर्शन के कुछ नही होता ; मप्र के गुना, शिवपुरी और श्योपुर यूनिसेफ के जहागिरदारी वाले जिले है और सबसे ज़्यादा कुपोषण और मृत्यु के केस यही से आते है, यह शासन, सत्ता का असली चेहरा है जिसे सुशासन कहते है और minimum govt & maximum governance कहते है
मजेदार कहूँ या दुखद कि जवाबदेही लेने को कोई तैयार नही है - जबकि आंगनवाड़ी से लेकर आशाओं का संजाल बिछा हुआ है पूरे प्रदेश में, पिछले दो - तीन वर्षों में कोविड के दौरान हालात बिगड़े है - संस्थागत प्रसव हो, जच्चा बच्चा देखभाल हो , या कुपोषण का बढ़ना हो, राशन की अनुपलब्धता हो आंगनवाड़ी केंद्रों पर, प्रसव पूर्व की तीन जांचें हो, मध्यान्ह भोजन का कबाड़ा हो या टीकाकरण हो, मप्र सरकार भी आपदा और नियंत्रण की आड़ में सब कुछ दबाकर बैठी है
अभी 3 - 4 माह पूर्व ही शिवराज सरकार ने प्रदेश की नई पोषण नीति जारी कर देश का पहला राज्य जो समुदाय प्रबंधन आधारित पोषण व्यवस्था लागू कर रहा है - की घोषणा की थी, महिला बाल विकास विभाग की तत्कालीन कमिश्नर स्वाति मीणा ने प्रदेश के विशेषज्ञों के साथ मिलकर अथक परिश्रम से इस नीति को बनवाया था, लागू करवाने की बात की थी, एक भव्य समारोह में मुख्यमंत्री ने इसे जारी किया - पर क्या हुआ, स्वाति मीणा का ट्रांसफर हुआ और वह दस्तावेज़ विभाग के किसी पुस्तकालय में या किसी बाबू के दराज में महज़ एक जिल्द या दस्तावेज़ बनकर रह गया - इससे ज्यादा शर्मनाक क्या हो सकता है
मप्र कुपोषण, शिशु एवं मातृ मृत्यु दर के लिए कलंकित था, है और रहेगा - आप निगेटिव कह लें या प्रदेश द्रोही - पर सच यही है, गत 35 वर्षों से सामाजिक क्षेत्र में हूँ, हम सबने बहुत किया किताबें लिखने से लेकर प्रशिक्षण, भ्रष्टाचार उजागर करना, कोर्ट कचहरी और पैरवी तक परन्तु हर बार लगता है कि आख़िर यह काम तो सरकार का है, हम एक छोटे पेंच में काम करके नीतिगत सुझाव दे सकते है, आख़िर इसे लागू करना तो सरकार को ही पड़ेगा - हमारे पास ना इतना मानव श्रम है, ना संसाधन और ना प्रशासनिक अधिकार



***
एक जीवंत, प्रेरक और आजीवन युवा रहने वाले सुब्बाराव जी को श्रद्धांजलि
स्काउट के कैम्प हो या राष्ट्रीय एकता के युवा शिविर, उनकी ऊर्जा, प्रार्थना सभाएँ और उदबोधन बहुत सकारात्मक और उल्लेखनीय होते थे, जीवन में दर्जनों बार उनसे मुखातिब हुआ और हर बार लगा कि इस आदमी में कितनी ऊर्जा और जोश है, सर्दियों में भोर के समय मैदान में सैंकड़ों युवाओं या बच्चों को एक झीनी खादी की बण्डी और हॉफ नेकर में प्रार्थना करवाते सुब्बाराव या मैदान में बराबरी से दौड़ते सुब्बाराव जी की स्मृतियाँ हमेंशा ज़ेहन में बनी रहेंगी
सन 1982 में जब राष्ट्रपति पुरस्कार लेने तत्कालीन मद्रास गए थे तो पहली बार उनसे मिला था, बाद में कई शिविरों और कार्यक्रमों में मिलता रहा वर्धा, नागपुर, दिल्ली, नाशिक, मुंबई, विजयवाड़ा, खम्मम, वारंगल, त्रिचूर, अहमदाबाद, वेड़छी, आनंद या इंदौर के कस्तूरबा ग्राम या दूरस्थ ग्राम बनेडिया में
वे गांधीवाद को मानने वाले और खत्म होते गांधीवाद के उन गिने - चुने लोगों में थे, जो आजीवन न्यूनतम चीजों पर निर्भर रहें और अपनी बात दम से कहते रहें, गांधीवादी सुब्बाराव जी का यूँ चले जाना देश में ढहते गांधीवाद के लिए नुकसानदाई तो है ही पर लाखों युवाओं की वे प्रेरणा भी थे, अब कोई ऐसा व्यक्तित्व नजर नही आता
हार्दिक श्रद्धांजलि सुब्बाराव जी , आपका नाम हमेशा रहेगा इस कालखण्ड में
ओम शांति

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...