Skip to main content

खीरा और दही यानि पौष्टिक जोड़ी की दोस्ती and रागी का चीला और पौष्टिक चटनी

खीरा और दही यानि पौष्टिक जोड़ी की दोस्ती
◆◆◆

एक बड़ा खीरा लीजिये, साफ धोकर उसके छिलके उतार कर कद्दूकस कर पानी निचोड़ लीजिये, इस पानी को फेंकिये नही यह " बेस्ट " फेसवाश है
एक बड़े कप दही को लट्ठे के कपड़े में बांधकर पानी निकाल दीजिये और अच्छे से फेंट लीजिये
अब दही में हल्का भुना हुआ जीरा, खड़ा धनिया, अजवाइन को पीसकर बारीक चूर्ण बनाकर एक चम्मच मिलायें, स्वादानुसार नमक और एक हरी मिर्च को बारीक काटकर फेंटे हुए दही में मिला लीजिए
अब इस मिश्रण में कद्दूकस किये हुए खीरे को मिलाकर हल्के हाथों से अच्छी तरह से मिला लीजिए
यदि हल्की मिठास से परहेज ना हो तो एक चम्मच शहद मिला दीजिये
उपर से हल्का लाल मिर्च का पाउडर मिलाकर फ्रीज में आधा घण्टा रख दें और फिर खायें
यह उपवास में साबूदाने की खिचड़ी, मोरधन और फरियाली आलू या कद्दू की सब्जी के साथ खाया जा सकता है - (ये सब भारी पौष्टिकता वाले हैं अपनी सेहत और पाचन क्षमता के हिसाब से ही खाएं )
यह पौष्टिक होने के साथ सुपाच्य भी है और इसमें तेल - घी बिल्कुल नही होने से वसा मुक्त भी है - शक्कर के मरीजों के लाभदायक है
बनाईये, खाइए और बताईये कितना आसान, प्रभावी और उपयोगी है - यह बहुत प्रचलित, सरल व्यंजन है और अलग अलग तरीकों से बनाया जाता है आप अपने तरीके लिखेंगे तो मैं भी सीखूँगा आपसे कुछ
No photo description available.

***
रागी का चीला और पौष्टिक चटनी
◆◆◆

रागी का आटा एक कप लेकर उसमें एक चौथाई कप या एक चम्मच सूजी / रवा मिला लें और स्वादानुसार नमक, हल्दी, लाल मिर्च का पाउडर, कटी हुई हरी मिर्च, बारीक कटा अदरख मिला लें, यह बेहतर होगा कि रागी को साफ बीनकर घर ही पर आवश्यकतानुसार मिक्सी में दरदरा पीस लें
फिर दो बड़े चम्मच ताजा दही मिलाकर और पानी मिलाकर घोल बना लें और एक घँटे के लिए रख दें
चटनी के लिए 4 हरी मिर्च, एक चम्मच सफेद तिल, दो चम्मच खोबरे का बुरा, आधा चम्मच खसखस, नमक और पानी मिलाकर मिक्सी में पीस लें
अब एक घँटे बाद तवे पर हल्का सा तेल डालकर रागी के घोल को फैलाएं और मद्धम आँच पर दस मिनिट सेकें
गर्मागर्म रागी की पौष्टिक रोटी चटनी के साथ खाएं यह स्वादिष्ट और पौष्टिक दोनो है
शक्कर की बीमारी, कुपोषण और पाचन की समस्याओं में यह बेहद फायदेमंद और लाभदायी है
Image may contain: food

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...