पुरे प्रशिक्षण की गंभीरता को इस बात से समझा जा सकता है कि गणित के हिसाब से सारे अधिकारी लगभग ६५% समय तक अपने मोबाइल पर बात कर रहे थे जबकि उच्चाधिकारी बार बार निवेदन कर रहे थे कि सब अपने मोबाइल वाइब्रेशन पर रख दे कुल मिलाकर मजा आ रहा था बड़े बूढ़े "धूम मचा दे से लेकर सेनोरिटा" जैसी धुन लगाए हुए थे, सीखना बदस्तूर जारी था और बीच में उठती संगीत की स्वर लहरिया पूरे वातावरण को मदहोश बना रही थी और योजना पर समुदाय को इन्वोल्व कर जिले को श्रेष्ठ बनाने का काम जारी था( प्रशासन पुराण १५ )
The World I See Everyday & What I Think About It...