Skip to main content

Man Ko Chiththi - Post of 30 July 2024

इस संसार में अपना क्या है, जन्म किसी ने दिया, हमारा शरीर मिट्टी का बना है, हवा, पानी, भोजन सब तो किसी ना किसी का दिया हुआ है, रिश्ते जन्म के पहले तय हो गए थे, यहाँ तक कि आपको नाम भी दूसरों ने ही दिया है तो फिर किस बात का गुमान है इतना, किस बात का गर्व है और अहम है कि मैं, मैं, मैं और आत्म मुग्ध हो अपने आप पर
अरबों मनुष्यों और असँख्य जीव जंतुओं के इस टुच्चे से संसार में चार अनुयायी बन गए, दो लोगों ने तारीफ़ कर दी, छह लोग प्रश्न करने लगे, पाँच मित्रता का दम भरने लगें तुम्हारी, सात लोग जानने लगे तो तुम एकदम से परम ज्ञानी हो गए और ज्ञानी बनकर धूर्त हो गए - यह भी समझे नही, अपने को संसार का मालिक समझ लिया, तुम्हारे भरोसे कोई नही है, प्रकृति में अमीबा भी ज़िंदा है और विशालकाय हाथी भी, कभी सोचा कि क्या ये तुम्हारा लिखा पढ़ते है, तुम्हारे हजार कामों से इनके जीवन पर रत्ती भर भी फर्क पड़ता है, एक नदी की धार को मोड़ने में भी सक्षम है तुम्हारा पद या ताक़त या बुद्धि तो फिर कैसा अहम और किसकी तुष्टि कर रहें हो, यह मत सोचो कि संसार की घड़ियां तुम्हारे कब्जें में है और तुम सब कुछ कर सकते हो, लोगों पर नियंत्रण रखने की चेष्टा ही मनुष्यत्व के ख़िलाफ़ है और यदि यह करके तुम अपना किला अभेद्य करना चाहते हो तो याद रखो कोई किसी को क़ैद नही सकता
बेहतर है कि अपना काम करो और आहिस्ते से विदा ले लो, जो परम ज्ञानी है और रोज़ अपना काम छोड़कर दूसरों के फटे में टाँग अड़ाने के लिये ही पैदा हुए है - उनसे दूरी रखों, यही मूल मंत्र है संसार का, हम सब मानते है कि संसार अनोखे जीव जंतुओं से भरा पड़ा है, किसी ज्ञानी के पास जाने से अच्छा है - एक मकड़ी को देखों, एक जुगनू को, आसमान निहारों, पानी के स्वभाव को समझो, समुद्र की गर्जना में अनहद पहचानो, आरोह- अवरोह के बीच मालकौंस सुनो, एक पगडन्डी पर थोड़ा चलकर देखों कि कैसे जीवन चलता है और सब कुछ नियत है - सुनिश्चित और सम्पूर्ण - तुम्हारी तरह कुछ भी आधा अधूरा, अपरिपक्व, असंतुलित, अबूझ, अकर्मण्यक, अकार, अनावश्यक और उलझा हुआ नही
जो अपना है वो सिर्फ कर्म, यश, आदर, सम्मान और कीर्ति है जो मरने के बाद शेष रह जायेगा संसार में बहुत अल्प समय के लिये और इसे भी मापना मुश्किल है इसलिये इसे क्षणिक ही सही पर कम से कम कपाल क्रिया होने तक या कपाल की मोटी हड्डी गल जाने तक शेष रहें, राख इकठ्ठी करने लायक ठंडी हो जाये और अपना नाम अस्थाई रूप से चंद घड़ियों तक बनाये रखने के लिये अंत तक प्रयास करते रहो - बाकी तो सब माया है - हम जानते ही है

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...