Skip to main content

Khari Khari and other Posts from2 to 7 July 2023

 अच्छा तुम्हारे शहर का दस्तूर हो गया

जिसको गले लगा लिया वह दूर हो गया
◆ बशीर बद्र साहब
***
नियमतिकरण बनाम नियतिकरण
•••••
◆ गांव, देहात और शहर में बच्चे ढोर चरा रहे थे, आवारागर्दी कर रहे थे, आपने उन्हें ड्राप आउट कहा और फिर अचानक किसी ने उन्हें ज्ञान दिया, कोई संस्था आई और उन्हें स्कूल में भर्ती करवाया - अब बच्चे पढ़ रहे है नियमित स्कूल जा रहें है
बेटी की छोटी उम्र में शादी कर दी थी, ससुराल में पटी नहीं, पति ने पीटा - बेटी घर वापस आ गई, फिर किसी ने उन्हें ज्ञान दिया कि बेटी को पढ़ाओ कोई संस्था आई और कहा कि बेटी को पढ़ाओ बच्ची को स्कूल में भर्ती कर दिया अब वह नियमित स्कूल जा रही है
◆ किसी लड़की के साथ रेप हुआ था, वह मानसिक रूप से त्रस्त हो गई बहुत, तनाव में थी फिर किसी ने ज्ञान दिया कि उसे स्कूल की पढ़ाई करवाओ तो उसे स्कूल में भर्ती कर दिया, फिर वह 12वीं पास करके कॉलेज चली गई, नियमित पढ़ती रही
◆ घर में आर्थिक परेशानी की वजह से वह पढ़ नहीं पाया था, मजदूरी करता था, शहर चला आया, कोई ज्ञानी मिला तो उसने कहा कि पढ़ाई करो, उसने उसकी 2 साल की फीस भर दी, उसने पुन: ओपन स्कूल से परीक्षा पास की और अब पढ़ाई में लगन लग गई है वह नियमित पढ़ रहा है
◆ घर में काम करने वाली महरी आती थी, घर में भैया जी की किताबें देखकर कभी वह क़िताबों को छूती, कभी उसे टटोलती, भैया जी और भाभी जी ने महरी को स्कूल में दाखिला दिला दिया और वह नियमित पढ़ने लगी
इन सबका आगे क्या हुआ, कोई नही बताता - ना कहता, अँधेरो से निकले ये उजियारे के जुगनू कहाँ गए, आज कहाँ है, क्या कर रहें है - किसी को पता भी नही है
ख़ैर
कुल मिलाकर कहना यह है कि हर तरह की समस्या का हल आप स्कूल और कॉलेज की शिक्षा के नियमितीकरण में देख रहे हैं, जबकि मेरा अपना अनुभव है कि वर्तमान की सारी समस्याओं की जड़ शिक्षा है, और यह बताइए जरा कि जितने लोग यह 76 वर्षों से काम - धाम छोड़कर, तनाव और अवसाद छोड़कर शिक्षा में नियमित रूप से आए थे - आज कहां है, पढ़कर उन्होंने क्या किया, कितना वे अपने जीवन के अंधेरों से निकलकर उजालों की रोशनी बांटने लगे और कितने सक्षम हुए
कितनी समझ बनी उनकी - चाहे वह लड़के हो, लड़कियां हो, ग्रामीणजन हो, मजदूर हो या कामगार करने वाले लोग हो, या सवर्ण और अमीरजादे, और यह भी मुगालता दूर कर लीजिये कि ड्रॉप आउट गरीब वंचित वर्ग में ही है
आपको यह प्रश्न मजाक जरूर लग सकता है और आप यह जरूर कहेंगे कि मेरा दिमाग खराब हो गया है, शिक्षा बहुत जरूरी है, शिक्षा के गुणगान आप सब करेंगे - परंतु यह बताइए कि 76 वर्षों में जिन लोगों को आपने मुख्यधारा की शिक्षा में लाया था - उन्होंने किया क्या है, ऐसी क्या उनकी उपलब्धियां हैं - जो गर्व करने लायक है और सबसे अच्छी बात यह है कि आप जिन लोगों को या जिन बच्चों या वर्ग को शिक्षा से जोड़ें - उसका हश्र क्या हुआ
मुझे यदि आप 10 उदाहरण भी दे देंगे तो बड़ी बात होगी, मैं सच में समझने और जानने को उत्सुक हूं कि ऐसे लोग जो सब छोड़-छाड़ के पुनः नियमित शिक्षा में आए थे, उनका क्या हुआ - चाहे राजस्थान के लोक जुंबिश और दूसरा दशक की बात हो, या शिक्षा की क्रांति करने वाले लोग हो, पाउलो फ्रेरे और डी स्कूलिंग पढ़कर ज्ञान बांटने वाले या इन शिक्षाविदों द्वारा किया जाने वाला काम यह नवाचार या व्यभिचार के नाम पर शिक्षा में जो कुछ भी हुआ उसका क्या परिणाम निकला
मेरे अपने अनुभव में शिक्षा में काम करने वाले लोगों ने सबसे ज्यादा लोगों को बरगलाया है और देश की आज जो वर्तमान हालत है उसके लिए यह सब लोग जिम्मेदार हैं, और हमने नियमित स्कूली शिक्षा और डिग्री बांटने के नाम पर सिर्फ़ शातिर और घाघ वर्ग तैयार किया है फिर वो दलित, आदिवासी हो या सवर्ण
जिसे प्रश्न समझ आ रहा हो वे ही संतुलित कमेंट कर बहस करें
***
उन सभी को भी प्रणाम जो तथाकथित फर्जी, मक्कार कवियों, साहित्यकारों को आज के दिन गुरू बनाकर प्रणिपात प्रणाम पेल रहें है और साल भर गलियाते रहते है
उन को भी जो गाइड को 5 - 6 साल से दण्डवत कर थक चुके पर ये गाइड थीसिस अप्रूव नही कर रहा और ना नौकरी दिलवा रहा, क्योकि उसका कुत्ता टॉयलेट ट्रेंड नही हुआ अभी तक
उन सभी को भी जय जय जो सम्पादकों को प्रणाम कर अगली मेल से पचास कविताओं का पुलिंदा भेज रहें हैं
उन सभी को भी जो बहुत निरपेक्ष भाव से राह तक रहें है कि कोई आये प्रणाम कह दें
उन सभी असली माड़साब लोग्स को भी जो पढ़ाने के बजाय वाट्सएप, इंस्टाग्राम या फेसबुक का भार माथे पर लिये कक्षा से लेकर शयन कक्ष और संडास में बैठे रहते है मोबाइल पकड़े और आपके सांस लेते ही कूद पड़ते है आपकी पोस्ट पर - फिर वे स्कूल - कॉलेज के माड़साब हो या फर्जी माड़साब
और बाकी तो हम सभी गुरू घण्टाल है ही, सो अपने आपकी पीठ ठोंक लें एक बार
और बाकी तो जो है - हैइये है
***
आलोक धन्वा जी को फोन कर अभी
बधाई
दी
बहुत खुशी हुई उन्हें, बोले - "अच्छा लगा , संदीप याद किया आपने, तबियत खराब है दो - तीन माह से , बिस्तर पर ही हूँ, शाम को कभी कोई छात्र - छात्रायें आ जाते है - तो मेरा फेसबुक वाट्सऐप चला देते है, वरना मेरा तो अब चलाना नही होता, इसलिये सोशल मीडिया पर क्या हो रहा है मुझे खबर नही कोई, पटना आओ तो घर जरूर आना"
मैंने कहा, आराम कीजिये, प्रणाम
एकदम निश्छल, सहज और पानी से पारदर्शी कवि
खूब दुआएँ आलोक जी के लिये
***

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही