करना कुछ नहीं है
पत्ता गोभी को कीस ले, थोड़ा पानी में स्टीम कर ले, अब पाइनापल को छीलकर छोटे टुकड़े कर ले और इसमें डाल दे - बस थोड़ा नमक, थोड़ा चाट मसाला, एकाध हरी मिर्च बारीक काट कर और अंत में बढ़िया राई, हींग और जीरे की बघार दे दे
शानदार सलाद तैयार हैं, पत्ता गोभी खाने में आजकल हम लोग कतराने लगे हैं, पर यह सलाद स्वर्गिक है, आप खाएंगे तो स्वर्ग की प्राप्ति होगी - जाइए, बनाइए पढ़ क्या रहे हैं
आपकी आप जाने
Comments