Skip to main content

Kuchh Rang Pyar Ke, Post for help and jobs 3 August 2021

रविश कुमार ने अभी आर्थिक मदद को लेकर एक लम्बी और बहुत संवेदनशील पोस्ट लिखी है एकदम सही और बिलकुल मन की बात - नीचे मैंने उसी क्रम में अपनी बात दर्ज की है सीधी और साफ सुथरी

----------
◆ यह नही कि हम मदद नही करना चाहते, परन्तु हम सबकी सीमाएं है और आये दिन इस तरह की मदद संभव भी नहीं है जबकि आप खुद एक लम्बे समय से बेरोजगार है और फ्री लान्सिंग से क्या मिलता है - यह वही जान सकता है जो लम्बे समय से फांकाकशी में बेहद कंजूसी से दिन गुजार रहा हो, भला हो कुछ मित्रों का - जो ढो रहें है कुछ ना कुछ काम देकर
◆ दूसरा नौकरी के लिए भी लोग मदद माँगते है जबकि इस समय पूरा विश्व बेरोजगारी की कगार पर है तो यह दुराग्रह ना करें यकीन नही तो नजरें घुमाकर देख लें, आपकी सबसे बड़ी एम्प्लॉयर सरकार है हिम्मत है तो उसका गला पकड़कर क्यों नही कोई मांग करते
◆ तीसरा छुटपुट काम जैसे अनुवाद या प्रशिक्षण का तो वो मै खुद खोजता रहता हूँ और जिस तरह के रेट्स अनुवाद के इन दिनों मिल रहें है - वह आपको बताउंगा तो आप कहेंगे कि मेरा कोई कमीशन होगा, आप दिल्ली से पढ़े है - जेएनयू या आईआईएमसी , टीआईएसएस से या कही और से और यदि आपने ना सम्पर्क बनाएं या अंग्रेजी नही सीखी ढंग से तो मेरे जैसा कमजोर बुद्धि का और अभाषिक व्यक्ति जो - ना हिन्दी जानता है, ना अंग्रेजी, ना मराठी, ना गुजराती या दक्षिण की कोई भाषा तो कैसे मदद करूंगा आपकी और आपसे फोन पर बात करके थोड़ी देर में ही समझ आ जाता है कि वस्तुत: आपके पास ना कम्प्यूटर का कौशल है, ना लिखने - पढने की दक्षता और ना प्रतिबद्धता, ना विचारधारा तो कैसे कोई और क्यों मदद करें, या रेफर करें, दो वाक्य का स्टेटस आप सही नही लिख सकते या सम्प्रेषणीय नही है - अब मैं यह जोखिम नहीं उठाना चाहता, अभी पांच - दस साल और काम करना है मुझे, बुढ़ापे के लिए कुछ करने दो मित्रों
◆ बेहतर होगा कि आप अपने आसपास ही काम तलाश करें, इस तरह के फोन करने से और बार - बार चिरौरी करने से आपके फोन उठाने में भी अब शर्म आती है
◆ कृपया अपराध बोध में ना डालें, मै वैसे ही कुछ मित्रों को फोन कर - करके अपराध बोध में डालता हूँ और काम लेता हूँ, कई मित्र जो बड़ी जगहों पर विराजमान है और सैंकड़ो लोगों को रोज़ काम देते है उनसे ही कहने में संकोच होता है तो मेरे जैसा टटपुन्जिया आपको क्या मदद करेगा, एक ज़माना था जब कबीलों के सरदार थे पर अब 'नंगे नवाब और किले पर घर' है - जिसका मेंटेनेंस ही मुश्किल है
◆ समझ रहें है ना

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...