Skip to main content

Birth of An Angel 30 August 2021 Sharbani - Kuch Rang Pyar Ke

Birth of An Angel 

 Siddharth Naik and Snehal Tripathi Naik









दिल से बधाई बिटिया के लिए, हम सबका माथा चौड़ा हो गया है
अपने घर में एक बेटी की कमी थी, मेरे माँ और पिताजी को बेटी की बहुत चाहत थी - पर हम तीन भाई हुए - जब मेरा तीसरा भाई हुआ तो उन्हें निराशा हुई, लिहाज़ा छोटे भाई को बहुत वर्षों तक खूब तैयार करके झबले आदि पहनाते रहें, अपने हाथ से उसे तैयार करते थे और अक्सर हमें कहते एक लड़की होती तो अच्छा रहता, हम तीनों भाई भी सगी बहन के अभाव में तमाम रीति रिवाज़ों, राखी, भाई दूज आदि के लिए मौसेरी, ममेरी और चचेरी बहनों पर निर्भर रहें और इन प्यारी बहनों ने कभी कोई कमी महसूस नही होने दी आजतक ; माँ और पिता भी आज जहाँ है वहाँ से निहार रहे होंगे इस बेटी को और आशीष दे रहे होंगे
हमारी अगली पीढ़ी में हमें तीन प्यारे से लड़के मिलें Siddharth, Aniruddha Naik और Amey Sangeet Naik - जो देखते देखते बड़े हो गए उत्कृष्ट पढ़ाई करके नौकरी में आ गए है, दो की शादी भी हो चुकी है और दो बेटियां घर आई है - जो अब हम सबको सम्हाल रहीं है पूरी जिम्मेदारी से, फिर तीसरी पीढ़ी की शुरुवात हमारे लाड़ले हीरो #Sharwil से हुई - जो आज तीन वर्ष के हो चुके है
कल जन्माष्टमी पर मुम्बई ठाणे के ज्यूपीटर अस्पताल में बड़ी बहू सौं. स्नेहल ने एक खूबसूरत परी को जन्म दिया तो हमारे घर और खानदान में खुशी की लहर दौड़ गई, यह हम सबके लिए दशकों पुरानी खुशी का पूरा होना था - अभी नाम तय नही किया है , पर मैंने तुकबन्दी करते हुए शरबानी रख दिया है - शरविल और शरबानी
कल शाम में शरविल बाबू अपनी "छोटी सिस्टर" से राखी भी बंधवा आये है अस्पताल जाकर और मुझसे साफ कह दिया है कि उनके "सारे खिलौने, झूले, बाबागाडी छोटी सिस्टर के होंगे और कोई देवास नही ले जाएगा" , नाम क्या रखना है पूछने पर बोलें कि अभी छोटी सिस्टर सही है फिर देखेंगे
बहरहाल, सब स्वस्थ है ; इस संसार में बच्चों से ही दुनिया है और हमें वो सब जरूर करना चाहिये जिससे हम बच्चों के लिए दुनिया को हर पल बेहतर बना सकें
दूसरी बार असली वाला दादा जी बन गया हूँ, लगता है बूढ़ा गया हूँ पर मन नही मानता - शैतानियाँ एवं बदमाशियाँ करने से, इसी क्रम में अपनी लॉ की कक्षा के सहपाठियों से वाट्सएप समूह में कल कह रहा था कि सारे दाँत तोड़कर नकली बत्तीसी लगा लूँ - ताकि कुछ तो बुढ़ापे की फीलिंग आएगी - पोपले मुंह से दोनो बच्चों को कहानियाँ सुनाते हुए ; पाकिस्तान की प्रसिद्ध गायिका मुन्नी बेगम का गीत याद आता है - "अब आ गया बूढ़ापा, सुधर जाना चाहिये - आवारगी में हद से गुजर जाना चाहिये"
बहरहाल, शरबानी का स्वागत, अपनी दुआओं से नवाजिये और भरपूर आशीष दीजिये
***
श्रीकृष्ण जन्माष्टमी की देशवासियों और सभी मित्रों को
बधाई
श्रीकृष्ण सी चंचलता, बदमाशियाँ, मख्खन से प्रेम और राग - विलास बना रहें वही दर्शन में गहरी आसक्ति - सघनता और दोस्त - दुश्मन की पहचान बनी रहें, आपके लिखें विचार और साहित्य गीता की तरह अमर रहें और हमेंशा सन्दर्भित होते रहें
अपने - अपने अर्जुन और कुरुक्षेत्र तलाशते रहें और जीवन के महाभारत में जीत सुनिश्चित हो

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही