Skip to main content

Kuchh Rang Pyar ke , Agar Kota Road and Bhopal Pradrashan of Youths - Posts of 19 and 20 Aug 2021

आरक्षण पर बात नहीं पर कल एक दलित युवा मित्र से बात हो रही थी जिसने बड़ी अच्छी बात कही - उसने कहा कि आरक्षण हटा देना चाहिए क्योकि जो वास्तव में हकदार है उसे कुछ मिल नहीं रहा, दलित या आदिवासी अधिकारी या जमींदार का बच्चा अंग्रेजी माध्यम से बड़े शहरों में पढ़कर आता है और किसी भी प्रतियोगी परीक्षा में बैठकर उत्तीर्ण हो जाता है और कोटे से चयनित भी हो जाता है परन्तु हम जो है गाँव के सरकारी स्कूल से पढ़े है, हमें कुछ ज्ञान नहीं, पढ़ाई के अंत में हम सिर्फ डिग्री धारी है बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के फॉर्म भरने लायक भी रूपये नहीं होते है

जाति के भीतर जाति और आर्थिक असमानता का क्या कोई हल आरक्षण के दायरे में है, राजस्थान का उदाहरण देते हुए वह बोला आदिवासी मीणा समुदाय है जहां एक गाँव से चालीस पचास ब्यूरोक्रेट्स है और एक हमारा गाँव है जहां से एक हेंड पम्प मेकेनिक या आशा कार्यकर्ता भी नहीं है, नार्थ ईस्ट का भी यही हाल है, बाकी तो छोड़ दो फिर आरक्षण के दायरे में ही आर्थिक आधार क्यों ना हो, कब तक आप अधिकारी के बच्चों को या जो मास्टर, प्रोफ़ेसर, डाक्टर, इंजीनियर और पटवारी या डीएसपी बन गए उनको आरक्षण का लाभ देते रहोगे, उन्हें देना बंद करो और जाति के भीतर ही आर्थिक आधार बनाकर आरक्षण का लाभ दो - वरना कोई मतलब नही
उस मित्र को टैग नहीं कर रहा, वो देश के चोटी के विवि से परास्नातक है और इन दिनों मानसिक रोगों से बुरी तरह ग्रस्त है, कल उसने खुद फोन करके यह सब कहा और आग्रह किया कि उसकी बात सुनी, कही और लिखी जाएँ
[ बदतमीजी ना करें और शालीनता से बात करें ]
***
कमज़ोर दिल वाले, पढ़े - लिखें और CA, Doctors, Engineers या प्राध्यापक आदि ना पढ़े

सत्ता के मद में डूबे नेताओं को मालूम है कि यही युवा मंदिर की रैली निकालेंगे और नारे लगाएंगे धर्म के
और युवा खुश है दो जीबी पर पोर्न देखते हुए तभी ना जूते खा रहे है - मामा 18 साल से एक ही पद पर नौकरी कर रहा है मामु की और अब अकर्मण्य हो गया है
समस्या हल के बजाय पुलिस को आगे कर सत्ता चला रहा है शातिरी से व्यापमं दबाया, खनिज के मामलों को दबा दिया, खरीदी घोटाले दबाएं, नौकरी से लेकर शिक्षा - स्वास्थ्य सब बर्बाद कर दिया और खेती का भी सत्यानाश कर दिया कमलनाथ से सरकार खरीदकर लोकतंत्र की हत्या कर दी तो क्या कहा जाये
जियो, जियो - प्रदेश के युवाओं - इसे ही जिताओ, अभिभावकों जिन औलादों को खून बेचकर पाला - पोसा, उनको डंडे खाने के लिए पैदा किया था, नही - नही, इन्ही को वोट दो - मोदी शिवराज को और बनाओ हिन्दू राष्ट्र, बच्चो को भेजो शाखा में ताकि कल पूरे निकम्मे और कठपुतली बन जाएं इनकी
गोली चालन होना था, दो - तीन हज़ार मर जाते तो जनसँख्या भी कम होती, प्रतियोगी भी कम होते और मामा सबको दो दो लाख बांटने का पुण्य लेता
जियो, भरपूर जियो मेरे प्यारे युवाओं
फोटो सौजन्य - भाई Deepak Tiwari जी
***
कमजोर दिल वाले, CA, Doctors, Engineer, Professors ना पढ़ें


मप्र में "शिवराज जल संरक्षण अभियान" के तहत बने नवाचारी तालाब, तुम लोग वामी कामी सब निगेटिव हो गए हों पानी पी पीकर कोसते हो बापड़े मोदी और शिवराज को
ये उज्जैन आगर कोटा नेशनल हाईवे है जो भू जल स्तर बढाने के लिए विशेष रूप से डिज़ाइन किया गया है , 5 भाजपाई विधायकों और 2 भाजपाई सांसदों के सौजन्य से 52 किमी की सड़क है जो तालाबों से घिरी है
दिग्विजय सिंह ने राजीव गांधी मिशन बनाये थे - जो दस साल चलें - जिसमें अमिता शर्मा, गौरी सिंह से लेकर स्व आर गोपाल कृष्णन जैसे समझदार ब्यूरोक्रेट्स रखें थे और ये मिशन जल संरक्षण से शिक्षा तक का काम करते थे, इसी मामा ने सड़क, बिजली, पानी और शिक्षा - स्वास्थ्य को कोस - कोसकर दिग्गी राजा को बाहर कर सत्ता हासिल की और आज इस सड़क से ज्यादा बुरी हालत पूरे प्रदेश की है - स्वास्थ्य, शिक्षा, सड़क, बिजली, पानी और तमाम सर्विस डिलेवरी वाले विभागों की है ; मामा खुद 18 साल से मुख्य मंत्री के पद पर "स्थाई नौकरी" कर रहा है और वैसा ही हो गया है जैसा एक सरकारी बाबू दस - पन्द्रह साल बाद निकम्मा और महाआलसी हो जाता है और सिर्फ रुपये - पैसे या रिश्वत का हिसाब रखता है बाकी दुनिया जाए भाड़ में
ताली बजा बै और नाच कर
एमपी अजब है, सबसे गज्जब है
[ फोटू सौजन्य आपके अपने भाजपाई और परम संघ प्रेमी Gopal Rathi चच्चा पिपरिया वाले, वैसे फोटू खिंचक कौन है हम जानते है पर बापड़ा सरकारी कर्मचारी है, मरेगा बेवजह - क्यों माड़साब सही है ना - घर जाते समय हिंचा होगा है नी ]

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...