ब्रोकोली और मटर आलू का पौष्टिक नाश्ता
● ताज़ी ब्रोकोली को साफ धोकर बारीक टुकड़ों में काट लें
● तीन चार आलू भी बारीक काट लें
● मटर को छील लें
● अब इन सबको एक कड़ाही में डालकर दो चम्मच ऑलिव ऑइल में स्टीम करने को रख दें
● स्वाद के लिए एक हरी मिर्च, भुने हुए जीरे का पाउडर और कुटी हुई काली मिर्च बुरक सकते है
● दस मिनिट बाद बहुत थोड़ा सा चीज़ डाल कर ढाँक दें
● नींबू का रस और चाट मसाला डालकर गर्मागर्म खाएं
● यह खाने के बाद कम से कम छह से आठ घँटे भोजन की जरूरत नही - शुगर के मरीजों के लिए श्रेष्ठ नाश्ता हो सकता है
Comments