Skip to main content

Deonath Dwivedi Ji in Hotel Ashok, Indore 11 Dec 2018

Image may contain: 5 people, including Suman Saxena, Jyoti Deshmukh and Bahadur Patel, people smiling, people standing

अवध और मालवा का मिलन
कहते है - सुबहो बनारस, शामे अवध और शबे मालवा , तो यह संयोग बना आज जब अवध बनारस होते हुए मालवा से मिला
नखलऊ यानी लखनऊ जहां मैंने थोड़े समय काम किया पर कुछ संबंध ऐसे बने - जो मेरे जीवन की कमाई है उनमें से एक है हमारे देवनाथ द्विवेदीजी , द्विवेदी जी मूल रूप से बायोलॉजी के व्याख्याता रहे इंटर कॉलेजेस में और बाद में शिक्षक प्रशिक्षण, पाठ्य पुस्तक लेखन आदि से जुड़े रहे एक अच्छे शिक्षक, उससे ज्यादा अच्छे दोस्त और सबसे ज्यादा बहुत सहज इंसान है, लखनऊ में उनका घर "दोस्त का घर" है - जहां कोई भी जा सकता है, रह सकता है और उनसे गपशप कर सकता है
बेहद अनुशासित दुनिया घूमने के शौकीन द्विवेदी जी इधर कनाडा में छह माह बीताकर मालवा में पहली बार आए थे अपने पोते से मिलने जो इंदौर आया है आय आय एम से 5 सालाना डिग्री कर रहा है और जाहिर है मैं और मेरे बाकी मित्र भी देवास में थे ही, देवास के मित्र मेरी वजह से उनसे मिले 2016 के पुस्तक मेले में और उनसे दोस्ती हुई
द्विवेदी जी मूल रूप से बाल साहित्यकार हैं जिन्होंने बच्चों के लिए तीन कहानियों की किताबें लिखी अपने रूपयों से छपवाई और बच्चों में निशुल्क बाँटी, बाद में पता लगा कि वे कविता, कहानी, ग़ज़ल की विधा में भी पारंगत है - मालूम पड़ा कि बोधि प्रकाशन से हाल ही में उनका एक नया संग्रह भी आया है इसकी चर्चा पढ़ने के बाद , अभी बस इतना कि वे बहुत उच्च कोटि के व्यवहारिक लेखक है और संजीदगी से सोशल मीडिया और गम्भीर लेखन में सक्रिय है , फेसबुक पर चुटीले लेखन के साथ अपने जीवन के फ़लसफ़े और जीवनानुभव DNDWisdom के नाम से लिखते है जो बेहद रोचक और ग्रहणीय होते है
इंदौर में जब वह आए तो जाहिर है उनसे मिलना था ही हमने कहा था कि देवास में रुको मेरे घर, पर वे पोते रोहन के मोह में इंदौर चले गए और रोहन उनसे मिल नहीं पाया आज रोहन का जन्मदिन था फिर भी उसे छुट्टी नहीं मिली तो देवनाथ जी अपनी धर्मपत्नी अर्थात मेरी मुंह बोली बड़ी बहन शोभा ताई के साथ 2 दिन में मांडव और उज्जैन घूम लिए साथ ही इंदौर भी और आज अकेले-अकेले गीता भवन के रसगुल्ले भी खा लिए, शोभा ताई के होते लखनऊ कभी पराया लगा ही नही, मुंह उठाकर घर और रसोई तक में घुस जाता था
आज हम उनसे मिले बहुत अच्छा लगा मुलाक़ात अधूरी रही पर अब वे जल्दी ही आएँगे और डेरा देवास ही डालेंगे यह वादा किया है, आज लखनऊ के दूसरे संकट मोचन रहें प्रोफेसर Mukesh Bhargava को भी जमकर याद किया, हिचकी आई हो उन्हें शायद
रोहन के लिए जन्मदिन की शुभकामनाएं और इन दोनों दुनिया घूमने वाले घुमक्कड़ प्राणियों के लिए खूब सारा आकाश भर प्यार और दुआएँ
Image may contain: 5 people, including Ajay Tiwari, Jyoti Deshmukh and Bahadur Patel, people smiling, people standing

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल