Skip to main content

Posts of 18,19 and 20 Jan 16


भोपाल में सोमेश मेनन, विमल जाट, अनुपा और अंशुल प्रताप सिंह के साथ यादगार मुलाक़ात.......








*****

एक पढ़े लिखे युवा ने आत्म हत्या की है और तमाम जमात उसे ही गलत साबित करने पर तुली है। संस्कार कहाँ जाएंगे सदियों से दलितों को कुचलने में मगन रहे और अब बर्दाश्त नही हो रहा , एक घटिया आदमी लेंडी पीपल की बात करता है और अपने ब्राह्मणी संस्कार और संघी विरासत का भौंडा प्रदर्शन कर रहा है।बाकि की सारी भाजपाई संस्कृति उसे याकूब मेनन का सहयोगी बनाने पर आमादा है, दिमागी मवाद और कहा बहेगा ? नपुंसक और कायर लोग यही कर सकते है। जबकि एक जानकारी के अनुसार दत्तात्रेय खुद ओ बी सी से आते है पर अभी रामनामी चादर ओढ़े गन्दा धंधा कर रहे है ना तो क्या करें ?

*****

अब डर लगता है तुम्हारी मुस्कुराहट से
ख़ौफ़ होता है तुम्हारी चहलकदमी से
हवाएँ भी बौरा जाती है तुम्हारे आने से
समाज चौक उठता है तुम्हारी चुप्पी से

एक मुस्कुराहट भी प्रलय ला सकती है
एक सौजन्य भेंट युद्ध का आव्हान है
क्यों घूमती है उंगली, क्या इशारा है
दाढी का बाल गिरता है भूकम्प आता है

सदियों में ये सुअवसर आया जब एक हुए
जो आँख के बदले आँख का न्याय मानते है
सारी भेड़े खामोशी से चर रही है अंधानुकरण में
देश को जगसिरमौर बनाने को संकल्पित है

एक तानाशाह की झपकी बाँट देती है हमें
बच्चे, युवा और स्त्रियाँ वेदना में त्रस्त है
तुम्हारे वजीर और प्यादों ने गिरवी रखे घंटे
मुनादी करने वाले झूल गए सलीब पर कल

तानाशाह कितना समय और लोगे अभी मुक्ति में
कब तक सारे बद दिमाग लोगों को ठीक कर लोगे
जो अपनी जुबान कैंची की तरह इस्तेमाल करते है
इस दुनिया को तुम्हारी जरूरत ज्यादा है तानाशाह

चिट्ठी और भावनाओं का व्यापार कुचलना होगा
हर आवाज को दबाना होगा जो कुर्सी को निहारेगी
विश्व विजयी बनने में जो आड़े आये उसे मरना होगा
धर्म पताकाओं को फहराने में कुर्बानी इतिहास है

(रोहित और नरेंद्र के लिए जो एक समाज का हिस्सा बनते बनते इस देश के लिए बलि चढ़ गए)
*****
रोहित तुम दुर्भाग्य से इस देश में गलत नेतृत्व और धर्मांध लोगों के सामने आवाज़ उठा रहे थे और दुर्भाग्य से वे दलित आज चुप है और कुछ बोल नही रहे जो शेर की खाल ओढ़कर सवर्ण बन बैठे है, अगर वे आज बोले तो उनकी दलित पहचान सामने आ जायेगी।
एक निकम्मी व्यवस्था, भृष्ट शिक्षाविदों, अनपढ़ मानव संसाधन मंत्री और लचर और कार्पोरेटी कठपुतली प्रधानमन्त्री के नेतृत्व को स्वीकारने से मर जाना श्रेष्ठ है।
बस ये Ashutosh या हमारे जैसे लोग तुम्हारी संवेदना को अन्तस तक महसूस कर सकते है, और इस तरह का एक मृत्यु लेख या एक Epitaph लिखकर अपना शोक व्यक्त कर सकते है।
देवास का नरेंद्र हो या तुम, इस देश के तानाशाह और लोगों को कोई फर्क नही पड़ता, ये लोग अंधे हो चुके है और इनसे बात करना भी बेमानी है .

रोहित तुम दुर्भाग्य से इस देश में गलत नेतृत्व और धर्मांध लोगों के सामने आवाज़ उठा रहे थे और दुर्भाग्य से वे दलित आज चुप है और कुछ बोल नही रहे जो शेर की खाल ओढ़कर सवर्ण बन बैठे है, अगर वे आज बोले तो उनकी दलित पहचान सामने आ जायेगी।
एक निकम्मी व्यवस्था, भृष्ट शिक्षाविदों, अनपढ़ मानव संसाधन मंत्री और लचर और कार्पोरेटी कठपुतली प्रधानमन्त्री के नेतृत्व को स्वीकारने से मर जाना श्रेष्ठ है।
बस ये Ashutosh या हमारे जैसे लोग तुम्हारी संवेदना को अन्तस तक महसूस कर सकते है, और इस तरह का एक मृत्यु लेख या एक Epitaph लिखकर अपना शोक व्यक्त कर सकते है।
देवास का नरेंद्र हो या तुम, इस देश के तानाशाह और लोगों को कोई फर्क नही पड़ता, ये लोग अंधे हो चुके है और इनसे बात करना भी बेमानी है।
रोहित तुम दुर्भाग्य से इस देश में गलत नेतृत्व और धर्मांध लोगों के सामने आवाज़ उठा रहे थे और दुर्भाग्य से वे दलित आज चुप है और कुछ बोल नही रहे जो शेर की खाल ओढ़कर सवर्ण बन बैठे है, अगर वे आज बोले तो उनकी दलित पहचान सामने आ जायेगी।
एक निकम्मी व्यवस्था, भृष्ट शिक्षाविदों, अनपढ़ मानव संसाधन मंत्री और लचर और कार्पोरेटी कठपुतली प्रधानमन्त्री के नेतृत्व को स्वीकारने से मर जाना श्रेष्ठ है।
बस ये Ashutosh या हमारे जैसे लोग तुम्हारी संवेदना को अन्तस तक महसूस कर सकते है, और इस तरह का एक मृत्यु लेख या एक Epitaph लिखकर अपना शोक व्यक्त कर सकते है।
देवास का नरेंद्र हो या तुम, इस देश के तानाशाह और लोगों को कोई फर्क नही पड़ता, ये लोग अंधे हो चुके है और इनसे बात करना भी बेमानी है।

*****
जब केंद्रीय मंत्री स्मृति, निहालचंद्र, दत्तात्रेय, अरुण जेटली, राजनाथ, पर्रिकर, गडकरी, साधू और महान साध्वियां हो तो क्या आप मेक इन इंडिया की बात कर रहे है मोदी जी। आपके ही देश में आपके मुंह लगे भृष्ट और किसी भी हद तक जाने वाले मुख्यमंत्री शिवराज, वसुंधरा, रमणसिंह जैसे लोग हो, आपके संगठन में अमित शाह और कैलाश विजयर्गीय जैसे बड़बोले लोग हो तो आपका भविष्य सुरक्षित नही है। 
बहुत दिल से आपके द्वारा किये जा रहे प्रयासों की सराहना करता हूँ और आपकी कार्पोरेटी बुद्धि का भी मैं प्रशंसक हूँ पर ध्यान रखिये ये सारी गैंग आपको पूरी तरह डुबोने में लगी है। आप भले ही संघ और देश के अजेंडे पर हो पर आपको अब साइड लाईन करने के पूरे इंतज़ाम हो गए है।

मोदी जी सम्हलकर फिर मत कहना कि आपके धूर विरोधी और निंदक ने चेताया नही।इस सारे दंगल में ये अपना मंगल चाहते है बाकि सब तो बहाने है बॉस ।
*****
जिस देश में 55 प्रतिशत युवा हो और सरकार को मेक इन इंडिया बनाना और चलाना है उन्हें हैदराबाद में रोहित मरे या देवास में नरेंद्र मरे कोई फर्क नही पड़ता, आखिर हिन्दू राष्ट्र के निर्माण में युवाओं की कमी नही आने देंगे।
चिंता मत करो मठाधीशों - ये देश है वीर जवानों का, अलबेलों का मस्तानों का !!! सड़क पे बारात में नाचते युवाओं को नही देखा ???
लगाओ नारा - एक मांगोगे हजार देंगे , जहां 55 प्रतिशत हो - वहाँ साले इन दो चार रोहितों और नरेन्द्रों के मरने से क्या होगा, हम देंगे ना एक - एक लाख मुआवजा इनके भिखमंगे माँ बापों को।
क्यों भाई सही है ना, तुम नाहक ही मुद्दा बना रहे हो साले इन बेरोजगार नोजवानो का ।
*****

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...