Skip to main content

पैन्ट, जिप और पल्लवी



रेड लाईट एरिया था, मेरे पास कीमती सामान और बहुत सारे रूपये थे, परन्तु फिर भी मै घूस गया, कई रंग- बिरंगे पर पुते हुए चेहरे थे जो आवाज दे - देकर पुकार रहे थे, पल्लवी, संगीता और अल्पना, कर्नाटक, केरल, वर्धा, धूले, इंदौर, छिंदवाड़ा और ना जाने कहाँ - कहाँ से आई थी, एक पतली गली के कोने में पहुंचा तो मुझे घेर लिया उन सबने, मेरी मर्दानगी को ललकारा और मुझे उत्तेजित करने के लिए चूमा भी और मेरे शरीर पर हाथ भी फिराए.  फिर किसी ने कहा कि हटो मुओ, टुच्चों इतने छोटे बच्चे को लूट लोगे क्या, यह पूना के बुधवार पैठ में आया है तो इसे अच्छा और आजीवन याद रहने वाला अनुभव देना चाहिए और मुझे उस भीड़ से खींचकर वो अपने 4 X 6 के कमरे में ले गयी - जो एक बड़ी से हवेलीनुमा घर में एक ओर बना हुआ था. ....यह कहते हुए वह हांफने लगा फिर धीरे से पानी  पीते हुए बोला कि पल्लवी बहुत प्यारी थी, मै कुछ करने नहीं गया था, बस जानने की इच्छा थी उस दुनिया को जो मै बचपन से सुनता आया था. 

फिर उसने मेरा हाथ पकड़ा और गुदगुदी सी की और मै सन्न था उसकी इस घटिया हरकत पर, वह समझ गयी, फिर वह उठी और एक कप चाय बना लाई. कल शाम हल्की सी ठण्ड थी, चाय में अदरख तेज था और बहुत मीठी वाली शक्कर पडी थी खूब सारी, मानो उसने अपनी मिठास भी उस चाय में मेरे भोलेपन पर उंडेल दी हो, मै एक सांस में पी गया. उसने कहा कि कुछ करोगे, मै सुनता रहना चाहता था, अचानक उसने अपनी रोती हुई बच्ची को उठाया और दूध पिलाने लगी. मै हैरानी से किसी जवान स्त्री को बच्ची को दूध पिलाते पहली बार देखा रहा था, उस खिड़की से तेज आती शफक की रोशनी में डूबी किरणें, उसके चेहरे पर जो सुखद भाव दिखा रहे थे वे मेरे लिए किसी मरियम से कम नहीं थे, जो एक बच्ची को दूध पिलाते हुए उभर रहे थे, उसके दोनों बड़े - बड़े और लगभग लटक चुके उरोज चमक रहे थे और मुझे वासना नहीं, वात्सल्य की अनुभूति हो रही थी, मै उठा तो उसने बच्ची को हटा दिया और नीचे ठंडी जमीन पर पटक दिया और मुझे मेरी ठोडी से पकड़कर बिठा दिया, अपने चेहरे को बेहद पास ले आई थी और अपने मुंह से साँसों का एक लंबा निश्वास छोड़ते हुए बोली तुम कहाँ उन किन्नरों के पास चले गए, असली औरत मै हूँ देखोगे, अपने कपडे खोलने लगी....

पर इस बीच मै सम्हल चुका था, मैंने कहा, सुनो पल्लवी -  मै तो एक शौकिया फोटोग्राफर हूँ और बच्चों के  लिए काम करना चाहता हूँ , आज इधर से गुजरा, तो सोचा कि देखता चलूँ कि बच्चे किन परिस्थितियों में रहते है, वे क्या करते है जब तुम जैसी औरतें धंधा करती है...........मै तो "गाडीवालों का कटरा" पढ़कर आया था और एक संस्था के बारे में सुना था - जो इन बच्चों के साथ काम करती है. मै अपनी कमाई का एक हिस्सा देना चाहता हूँ, हाँ, मुझे भी वह सब करने की इच्छा तुमने जगा दी है पल्लवी पर तुम.........अचानक वह उठ बैठी और बोली निकलो.......मै कुछ नहीं बोला, जमीन पर पडी उस बच्ची को देखा और बिस्तर पर एक पांच सौ का नोट रखकर निकल आया. वह अपनी साडी सम्हाल रही थी और मै अपने दोनों हाथो से पेंट को संवारते हुए सड़क पर आ गया, पसीना निकलना बंद हो गया था और अब चिंता थी कि इस अनजान शहर में कोई देख ना लें, वरना इज्जत का क्या होगा.....

( "पैन्ट, जिप और पल्लवी" - लिखी जा रही कहानी का एक अंश) 

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी वह तुमने बहुत ही