सुरक्षित शहर - एक पहल परियोजना के तहत भोपाल में आज ब्रिटेन की मंत्री Lynne Featherstone (UK Minister , MP, Liberal Democrat) और Macartan Humphrey from Columbia University ने जय हिन्द नगर के बस्ती में भ्रमण किया. पूरा दिन ये दोनों लोग अपने अधिकारियों के साथ उपस्थित थे. कार्यक्रम में नगर निगम भोपाल अधिकारियों के साथ जिन्होंने पूरा मार्गदर्शन दिया, के साथ इस कार्यक्रम में प्रदेश के नगरीय प्रशासन विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे, साथ ही कैम्प संस्था के कार्यकर्ताओं के जोश और सक्रीय भागीदारी से बस्ती की महिलाओं और युवाओं ने महिला हिंसा के खिलाफ किये जा रहे प्रयासों का वर्णन किया. इस अवसर पर संक्रांति के मद्देनजर युवाओं और महिलाओं ने पतंगबाजी का खूब आनंद लिया और अपनी पतंगों पर "हिंसा रोको" जैसे नारे लिखकर जनता को सन्देश दिया.
इस अवसर पर युवा लड़को के लिए स्टीरियोटाईप मानसिकता तोड़ने के लिए रोटी बेलो प्रतियोगिता आयोजित की गयी थी जिसमे सभी दो सौ युवाओं ने उत्साह से भाग लिया और यह मिथ तोड़ा कि रोटी बनाना लड़कियों या महिलाओं का काम है वे भी घर में सहयोग कर सकते है, बराबरी से काम कर सकते है. बी एस एस महाविद्यालय, भोपाल, के समाज कार्य के विद्यार्थियों ने महिला हिंसा के खिलाफ नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किये. सभी महिलाओं और युवाओं ने महिला हिंसा के खिलाफ बनी रोचक सांप-सीढ़ी खेल खेलकर सार्थक भागीदारी की और सीख ली.
पुरे दिन चले इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम में ब्रिटेन की मंत्री ने कहा कि ये प्रयास सार्थक ही नहीं जरुरी भी है, ब्रिटेन जैसे देश के साथ पुरी दुनिया में महिलायें इस समय हिंसा को झेल रही है, और जब तक उन्हें समाज में बराबरी और सम्मान से नहीं देखा जाएगा तब तक हम एक खूबसूरत दुनिया की कल्पना नहीं कर सकते. युवाओं को महिला हिंसा के लिए काम करते देख उन्हें बहुत खुशी हुई और इस तरह के मॉडल को उन्होंने फैलाने की पुरजोर वकालत भी की और सहयोग देने का भी वादा किया.
"सेफ्टी पिन" नामक एक एप का लांच भी उन्होंने किया जो महिलाओं की सुरक्षा के लिए स्मार्ट फोन हेतु विकसित किया गया है.
Comments