Skip to main content

देशप्रेम आखिर किस चिड़िया का नाम है..???

आज सोच रहा था ये देशप्रेम क्या होता है ? अपने पिछले अट्ठाईस बरसों का लेखा जोखा देखा और पाया कि मैंने कही देश प्रेम किया है या नहीं जब से वेतनभोगी हुआ हूँ और फ़िर उन सब लोगों के बारे में बहुत गहराई से सोचा और दो सालों से फेसबुक पर मेरे लिखे और उस लिखे पर आप सबके कमेंट्स के बारे में मंथन किया तों पाया कि मेरे साथ ढेर लोग इस लंबी यात्रा में जुड़े, भावनाओं में बहे, चाहे वो कोई आंदोलन हो, मुद्दा हो, भावुक प्रसंग हो, साहित्य का आयोजन हो या गाँव देहात में काम करने के चरण हो, या एक लंबी चरणबद्ध योजना हो...........तों पाया कि लोग सिर्फ और सिर्फ एक निश्चित समय के लिए जुडते है जों कि स्वाभाविक भी था और होना भी चाहिए पर देश प्रेम जैसा कुछ था नहीं यह सिर्फ एक शख्स से जुड़े होने के कारण और अपने खुद के नाम और कीर्ति की पताकाएं फहराने से ज्यादा कुछ नहीं था. आज बहुत गहराई से मैंने इस बात को सोचा, कई प्रकार की कसौटियों पर परखा- पूर्वाग्रह रखकर और बगैर पूर्वाग्रहों के भी, एक बार इमोशनल भी हुआ और एक बार बेहद तल्ख़ भी पर बहुत निर्दयी होकर  यह लिख रहा हूँ कि सिवाय अपने व्यक्तिगत लाभ,स्वार्थ और कुछ बड़ा पाने के लिए हम सबने एक दूसरे को बेदर्दी से इस्तेमाल किया, इस दौरान कुछ यहाँ से निकल गये, कुछ यही पर मठाधीश हो गये, कुछ ने देशप्रेम के अड्डे बना लिए कुछ भेड़ों की तरह उपयोग में आये और शेष बचे बलि के बकरे/मुर्गे बनकर भारत माँ की वेदी पर चढ गये. यह बहुत ही घातक था और यह उहापोह तब शुरू हुई जब किसी ने मुझसे पूछ लिया कि मै क्या कर रहा हूँ इस सारे संक्रमण काल में और सिवाय दिग्भ्रमित करने के किया क्या है........प्रश्न जायज था और गंभीर भी बस सारा दिन बाकी सब काम छोडकर यही सोचता रहा. कितने साथियों ने अर्थ देकर मदद करने का सोचा, किया भी एक लिजलिजी भावुकता में कि गाँव सुधर जाये, शिक्षा, स्वास्थय की बेहतर व्यवस्थाएं हो सके, कुछ नौजवान पढ़-लिख ले, महिलाए सशक्त हो जाये, दूरदराज के इलाकों के लोग जागरूक हो जाये. मै बहुत आभारी हूँ ऐसे साथियों का जिन्होंने अपने जेब से या दोस्तों, संस्थाओं की जेब उघाड़कर यह सब किया पर मुझे नहीं पता था कि यह सब छोटा कर्म करके उन्होंने बड़ा  "पुण्य" कमा लिया चाहे वो उच्च कोटि की सुविधाएँ हो, पूंजी जुगाडी, वीसा जुगाडा और स्थायी बसने का नेक इराया किया कही अंतरिक्ष में, सामाजिक छबि बनाई, प्रशासन में दखल किया, मीडिया में लंबी छलांग लगाई या किन्ही तथाकथित लोगों से सम्बन्ध/सम्पर्क बनाए.
 

मजेदार यह है कि यह सब देशप्रेम था और इसे सार्वजनिक रूप से बेचना इन सब "भोले" लोगों  को नागवार भी नहीं गुजरा, गरीब गुर्गों के साथ किये इसी देशप्रेम पर कचरा लिखकर, कार्टून बनाकर लाखों के पुरस्कार कबाड़े, देशी-विदेशी फेलोशिप बटोरी और पूछा यह जा रहा है कि देशप्रेम क्या है.........???
 

बहुत अफसोस है कि मुझे आज तक देशप्रेम का फंडा समझ नहीं आया , आज जब कोई पूछ रहा है कि यदि मै फलां बन जाऊ या फलां कर लू तों क्या करूँगा........हाँ, हाँ, हाँ, मुझे कोई समझा दे कि देशप्रेम क्या होता है पानी में खड़े रहना, गरीब बच्चों के लिए किताबे जुगाडना, किसी महिला को अस्पताल पहुंचा देना, एक गाँव में जागरूकता की नौटंकी कर देना, या क्रांतिकारी नारों से दीवारें पाट देना, या खूब कलम घिस- घिसकर कूड़ा परोसना, कार्टून बनाना, विदेश में भ्रमण करना और गरीबी- भूख बेचना, किसी सरकारी क़ानून के सहारे अपने नाम का प्रचार प्रसार करना और अवार्ड जीतना........पता नहीं आप लोग शायद बेहतर मदद कर सकते है मुझे समझाने में कि देशप्रेम आखिर किस चिड़िया का नाम है......यह कोई तनाव या फ्रस्ट्रेशन की बात नहीं, ना जलन या कोई कुंठा, पर मेरी कमजोर समझ को बढाने के लिए लिख रहा हूँ कि देशप्रेम क्या है........

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...