Skip to main content

Khari Khari and Amit Shah will be next PM - Posts of 27 and 28 Oct 2023

 हमें मालूम है अपनी बीमारी का कारण - ब्रेख़्त

•••••
नारायण मूर्ति सही कह रहे कि हमें हर हफ़्ते सत्तर घण्टे काम करना चाहिये, अठारह घण्टे काम रोज करने वालों ने देश को क्या दे दिया सिवाय झूठ, फरेब, दंगो और भ्रष्टाचार के
मुझे लगता है रतन टाटा, अजीम प्रेम, लक्ष्मीपति मित्तल, गोदरेज, अडाणी, अम्बानी, माल्या और तमाम उन मोदियो जैसे उद्योगपतियों को माफ कर दो जो 65 - 75 पार है, या 55 - 60 की वय संधि में है, अधिकांश इनमें से दोनो मियाँ बीबी को कोई काम नही अब, जिम्मेदारी नही, अकूत दौलत है और यश कीर्ति झोले में है, सरकार दासी है इनकी, बेटे बेटियाँ सेट है, दामाद प्रधान है या राष्ट्र प्रमुख है, कारपोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी के कीड़े से ये अपने लिये रेशम बुन रहें है और उन शहतूत के पौधों को प्रश्रय दे रहें है जो इनके कोकून को रेशम में बदल देंगे और इसके लिये इन सबके पास एक फ़ौज है जो मौज में है
दो रोटी कमाने में 60 घण्टे हर हफ़्ते और रोटी के साथ कल की चिंता में जीवन स्वाहा हो गया, एक दिन में आदमी खुद और अपने घर - परिवार या मित्रों से हंस बोल लेता है - वह भी इन कार्पोरेट्स से देखा नही जा रहा, देर रात काम से लौटा भूखा आदमी नींद के आगोश में जाने से पहले पानी पीकर बच्चों का चेहरा देखकर तसल्ली से सो जाता है, ये उसकी नींद पर भी हक़ जताना चाहते है, ज़रा पूछिये इन शोषकों से कि आखिरी वेतन वृद्धि कब की थी, अपनी माँ या खुद अपने लिये दवाएँ कब खरीदी थी, सड़क पर धूल कब खाई किसी भीड़ में, गैस की टँकी कब ली, बिजली के बिल भरने के लिये खून कब बेचा, बच्चों की फीस भरने को गुर्दे बेचे या यकृत
ब्रेख्त कहते थे "डॉक्टर, हमें मालूम है अपनी बीमारी का कारण, तुम्हारे घर में बिछी कालीन की कीमत दस हज़ार मरीजों की फीस के बराबर है"
क्या कीजिये, देश प्रेमी यही लोग है सत्ता के दलाल और बदलाव के सँवाहक - ये आदमी को रचनात्मक नही, मनुष्य नही - रोबोट और मशीन बनाना चाहते है ताकि AI के अधिक उपयोग से एक दिन इंसान को बर्खास्त कर पदच्युत कर दें और हर हफ़्ते 168 में से 100 घण्टे काम करने वाली गुलाम प्रजाति को रोप सकें
शर्म करो
***
अमित शाह जिस तरह से अब टोपी पहनकर और चिल्लाकर भाषण बाजी में उतर आए है, मीडिया से प्रेम प्रसंग बढ़ रहे है और हस्तक्षेप कर रहें हर जगह मोदी टाइप समझ से - उससे लग रहा है कि 2024 से 25 तक मोदी प्रधान रहेंगे और उसके बाद अमित भाई मोदी को खो देकर कुर्सी पर चढ़ेंगे
नितिन गडकरी से लेकर राजनाथ टाईप बाबू प्रजाति के भाजपा प्रशासक अपने घरों में निर्वासित कर दिये जायेंगे और लम्बी जुदाई के सोहर गाये जायेंगे
और मुख्य प्रतिद्वंदी आदित्यनाथ ठाकुर उर्फ विलासी योगी की तो विदाई समय के पूर्व ही होगी - इन पाँच राज्यों के चुनाव के बाद कई राज्यों में कईयों को मुक्ति मिलेगी और नुक्ती बंटेगी
नीतीश फिर से भाजपा में आएंगे दो माह में और नए साल का जश्न अमित भाई के संग थ्री चियर्स कर मनायेंगे, ममता से लेकर राहुल के हो हल्ले से कुछ नही हो रहा, केजरीवाल भी अपने दिन गिन रहें है और सब तो बर्बाद है ही
रहा सवाल नागरिकों का तो वे अपनी किस्मत पर 1947 में भी रो ही रहे थे, अब भी रोयेंगे
[अगर भाजपा जीतती है तो - 2024 में ]
पोस्ट सम्हालकर रखियेगा

Comments

Popular posts from this blog

हमें सत्य के शिवालो की और ले चलो

आभा निवसरकर "एक गीत ढूंढ रही हूं... किसी के पास हो तो बताएं.. अज्ञान के अंधेरों से हमें ज्ञान के उजालों की ओर ले चलो... असत्य की दीवारों से हमें सत्य के शिवालों की ओर ले चलो.....हम की मर्यादा न तोड़े एक सीमा में रहें ना करें अन्याय औरों पर न औरों का सहें नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." मैंने भी ये गीत चित्रकूट विवि से बी एड करते समय मेरी सहपाठिन जो छिंदवाडा से थी के मुह से सुना था मुझे सिर्फ यही पंक्तिया याद है " नफरतों के जहर से प्रेम के प्यालों की ओर ले चलो...." बस बहुत सालो से खोज जारी है वो सहपाठिन शिशु मंदिर में पढाती थी शायद किसी दीदी या अचार जी को याद हो........? अगर मिले तो यहाँ जरूर पोस्ट करना अदभुत स्वर थे और शब्द तो बहुत ही सुन्दर थे..... "सब दुखो के जहर का एक ही इलाज है या तो ये अज्ञानता अपनी या तो ये अभिमान है....नफरतो के जहर से प्रेम के प्यालो की और ले चलो........"ये भी याद आया कमाल है मेरी हार्ड डिस्क बही भी काम कर रही है ........आज सन १९९१-९२ की बातें याद आ गयी बरबस और सतना की यादें और मेरी एक कहानी "सत...

संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है

मुझसे कहा गया कि सँसद देश को प्रतिम्बित करने वाला दर्पण है जनता को जनता के विचारों का नैतिक समर्पण है लेकिन क्या यह सच है या यह सच है कि अपने यहाँ संसद तेली का वह घानी है जिसमें आधा तेल है आधा पानी है और यदि यह सच नहीं है तो यहाँ एक ईमानदार आदमी को अपने ईमानदारी का मलाल क्यों है जिसने सत्य कह दिया है उसका बूरा हाल क्यों है ॥ -धूमिल

चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास

शिवानी (प्रसिद्द पत्रकार सुश्री मृणाल पांडेय जी की माताजी)  ने अपने उपन्यास "शमशान चम्पा" में एक जिक्र किया है चम्पा तुझमे तीन गुण - रूप रंग और बास अवगुण तुझमे एक है भ्रमर ना आवें पास.    बहुत सालों तक वो परेशान होती रही कि आखिर चम्पा के पेड़ पर भंवरा क्यों नहीं आता......( वानस्पतिक रूप से चम्पा के फूलों पर भंवरा नहीं आता और इनमे नैसर्गिक परागण होता है) मै अक्सर अपनी एक मित्र को छेड़ा करता था कमोबेश रोज.......एक दिन उज्जैन के जिला शिक्षा केन्द्र में सुबह की बात होगी मैंने अपनी मित्र को फ़िर यही कहा.चम्पा तुझमे तीन गुण.............. तो एक शिक्षक महाशय से रहा नहीं गया और बोले कि क्या आप जानते है कि ऐसा क्यों है ? मैंने और मेरी मित्र ने कहा कि नहीं तो वे बोले......... चम्पा वरणी राधिका, भ्रमर कृष्ण का दास  यही कारण अवगुण भया,  भ्रमर ना आवें पास.    यह अदभुत उत्तर था दिमाग एकदम से सन्न रह गया मैंने आकर शिवानी जी को एक पत्र लिखा और कहा कि हमारे मालवे में इसका यह उत्तर है. शिवानी जी का पोस्ट कार्ड आया कि "'संदीप, जिस सवाल का मै सालों से उत्तर खोज रही थी व...